अगर आपको भी स्कार्स, रिंकल्स, एक्ने, डल स्किन, मुहांसों, डबल चिन जैसी समस्याएं सता रही हैं और आपने सारे जतन करके देख लिए हैं और उनसे कोई असर नहीं पड़ रहा है। तो, आज हम आपको अरोमाथेरेपी फेशियल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे इन समस्याओं को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। तो, चलिए नेचुरल मेकओवर की मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटीशियन समरीन से इस फेशियल के बारे में जानते हैं -
अरोमाथेरेपी फेशियल
इसे एसेंशियल ऑयल थेरेपी भी कहते हैं। ये ड्राई स्किन के लिए परपेक्ट ऑप्शन है। इसके लिए अरोमाथेरेपी ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है।
रिंकल्स से दिलाए निजात
अरोमाथेरेपी फेशियल से नसों में खिंचाव आता है और जोर पड़ता है। इसे करने से रिंकल्स की समस्या दूर होने लगती है।
फेस से निकाले एक्स्ट्रा ऑयल
इस फेशियल से चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है और स्किन साफ और निखरी हुई नजर आती है।
मुंहासे होंगे दूर
अरोमाथेरेपी फेशियल करने से अंदर की स्किन पर दबाव पड़ता है और कील-मुंहासों से निजात मिलता है।
स्ट्रेच मार्क्स
हटाए स्किन पर मौजूद स्ट्रेच मार्क्स को भी ऑयल की मदद से काफी हद तक कम किया जा सकता है।
पिगमेंटेशन करे दूर
इस फेशियल के एक सेशन से ही स्किन के टेक्सचर में बदलाव महसूस होने लगेगा। इससे पिगमेंटेशन की समस्या भी दूर हो जाती है।
डेड स्किन सेल्स होंगे दूर
इस फेशियल को करने से डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाते हैं। इससे स्किन साफ और खिली-खिली नजर आती है।
आप भी अरोमाथेरेपी फेशियल की मदद से अपने एक्ने, रिंकल्स और अन्य समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com