आपने अक्सर लोगों को छोटे बच्चों के या दुल्हन के कान के पीछे काला टीका लगाते हुए देखा होगा। ऐसे में हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर कान के पीछे काला टीका लगाने से क्या होता है? आज हम इसी बारे में जानेंगे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से-
सकारात्मक ऊर्जा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कान के पीछे काला टीका लगाना बहुत अच्छा होता है। इससे जातक के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
नजर दोष से बचाए
अक्सर लोग कान के पीछे काला टीका लगाते समय कहते हैं कि 'तुम्हें किसी की नजर न लगे', जिसके पीछे की वजह है कि इससे व्यक्ति का नजर दोष से बचाव होता है।
नकारात्मक ऊर्जा रखे दूर
कान के पीछे काला टीका लगाने से व्यक्ति को नकारात्मक ऊर्जा से दूर रखने में मदद मिलती है। साथ ही, यह पॉजिटिविटी को बढ़ावा देता है।
अशुभता होती है खत्म
काला टीका लगाने से अशुभता को समाप्त करने में मदद मिलती है। काला रंग शरीर में नेगेटिविटी को प्रवेश करने से भी रोकता है।
बच्चों के लिए काला टीका
माना जाता है कि बच्चों के कान के पीछे काला टीका लगाने से उनकी सुनने की शक्ति बढ़ती है। साथ ही, इससे बच्चा खुश रहता है।
नकारात्मक ध्वनि से बचाव
बच्चों के कान के पीछे काला टीका लगाना बहुत शुभ माना गया है। इससे छोटे बच्चों को नकारात्मक ध्वनि प्रभावित नहीं कर पाती है।
बुरी शक्तियों से बचाव
ऐसी मान्यता है कि लड़कियों को कान के पीछे काला टीका लगाने से बुरी शक्तियां शरीर से दूर रहती हैं। साथ ही, उससे नकारात्मक प्रभाव भी कम होता है।
कान के पीछे काला टीका लगाना अच्छा शुभ माना जाता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।