कौन हैं रिबेल किड Apoorva Makhija ? जानें उनकी एजुकेशन
Gargi Dwivedi
11-02-2025, 21:39 IST
www.herzindagi.com
हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में अपूर्वा मुखीजा पहुंची थीं, जिसे लोग रिबेल किड के नाम से भी जानते हैं। यह हसीना अब काफी ज्यादा ट्रोल हो रही है। आज हम इस कड़ी में आपको उन्हीं के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं-
ट्रोलर्स के निशाने पर अपूर्वा मखीजा
अपूर्वा मखीजा समय रैना के शो के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी के साथ आई थीं। अपने बेधड़क बयानों के लिए जानी जानें वाली अपूर्वा ने शो में 'मां' को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया था जिसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं रणवीर और समय के साथ-साथ उनके खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।
अपूर्वा मखीजा कौन है?
साल 2001 में जन्मी, अपूर्वा एक सोशल मीडिया इन्फुल्युएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं। वे अपने मिनी व्लॉग्स, स्टोरी कहने के स्टाइल और लाइफस्टाइल, फैशन ट्रेवेल व्लॉग आदि के लिए फेमस हैं ।
कलेशी औरत
जयपुर की रहने वाली रीबेल किड अपूर्वा मखीजा को पॉपुलैरिटी लॉकडाउन के दौरान अपने अनफिल्टर्ड स्टेटमेंट और कॉमिक वीडियोज से मिली थी। उन्होंने खुद को कलेशी औरत बुलाकर यूनीक कॉन्टेंट से लोगों का ध्यान खींचा है। आज ज्यादातर यंग जनरेशन उन्हें जानती है।
बड़े ब्रांड संग कोलैब कर चुकी है अपूर्वा
23 की अपूर्वा फोर्ब्स के टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं। छोटी सी उम्र में उन्होंने कई ब्रांड के साथ कोलैब किया है। जिनमें गूगल, वन प्लस, मेबलिन, केट स्पेड और मिंत्रा समेत कई ब्रांड्स शामिल हैं। अपूर्वा मॉडल और एक्ट्रेस भी हैं, वे यूट्यूब चैनल पर आने वाली सीरीज बात पक्की भी कर चुकी हैं।
कितनी पढ़ी-लिखी हैं अपूर्वा
एजुकेशन की बात करें तो अपूर्वा ने दिल्ली पल्बिक स्कूल,पानीपत और कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी, नई दिल्ली में पढ़ाई की है। वह मणिपाल यूनिवर्सिटी,जयपुर से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.टेक कर चुकी हैं।
कौन हैं रिबेल किड Apoorva Makhija ? जानें उनकी एजुकेशन। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।