सिग्नेचर के नीचे 2 डॉट्स लगाने का क्या मतलब होता है?
Monika Maitri
28-06-2024, 13:30 IST
www.herzindagi.com
पढ़े-लिखे लोगों के लिए नाम व चेहरे के बाद आधिकारिक तौर पर सिग्नेचर पहचान को सार्थक करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके नीचे लगाई गई दो बिंदु व्यक्ति की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बहुत कुछ बताती हैं।
आत्मविश्वासी
ऐसे व्यक्ति खुद पर यकीन रखते हैं और आत्मनिर्भर होते हैं। उन्हें अपनी मौजूदगी दूसरों को एहसास कराना पसंद होता है। ऐसे लोग आस-पास के लोगों को प्रभावित करते हैं।
इमोशनल
अपनी मनोस्थिति किसी को समझाना बेहद मुश्किल काम है। लेकिन, ये लोग भावना व्यक्त करने और उनको समझाने में सफल रहते हैं। इनकी भावना संतुलित रखती हैं।
मिलनसार
यह लोग काफी मिलनसार होते हैं और दूसरों के गुणों की खुलकर प्रशंसा करते हैं। ऐसे व्यक्ति किसी भी माहौल में बेहद आसानी से ढल जाते हैं।
ईमानदार
इन लोगों में आपको ईमानदारी देखने को मिलेगी। यह लोगों के प्रति ईमानदार और दोस्तों के लिए वफादार होते हैं। सच्चाई के साथ हमेशा खड़े रहते हैं।
बैलेंस
आमतौर पर लोग अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ में बैलेंस नहीं बना पाते हैं, लेकिन ऐसे व्यक्ति के अंदर इस चीज को बैलेंस करने की शानदार क्षमता होती है।
रचनात्मकता व नवाचार
ऐसे व्यक्ति नए विचारों के होते हैं, जो इसी दृष्टिकोण से चीजों को देखते हैं। इनके अंदर रचनात्मक कला होती है, जो इसी क्षेत्र में इन्हें सफल बनाती है।
लक्ष्यबद्ध
इन लोगों में अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्टता होती है और यह मेहनती होते हैं, जिसकी वजह से यह उन्हें प्राप्त करने में बेहद सफल होते है और शिखर पर पहुंचते हैं।
अगर आप भी सिग्नेचर के नीचे दो बिंदु लगाते हैं तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।