नमी बढ़ते ही घरों में कई तरह के कीड़े-मकोड़े अपनी जगह बना लेते हैं। उनमें से एक खटमल भी है, जो ज्यादातर बिस्तर की नमी में पनपता है। अगर आपके घरों व बिस्तर में खटमल ने जगह बना ली है, तो परेशान न हों। आइए आज हम जानेंगे इसे भगाने के कुछ घरेलू नुस्खेः
बेकिंग सोडा
खटमल भगाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा का घोल बनाएं और खटमल वाले एरिया में छिड़काव करें। इससे खटमल भाग जाएंगे।
मिट्टी का तेल
खटमल वाली जगहों पर मिट्टी के तेल से छिड़काव कर सकते हैं। इसकी गंध से खटमल बाहर आने लगते हैं।
नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों का कड़वापन खटमल को परेशान करता है, इसलिए इसका पेस्ट बनाकर खटमल वाली जगहों पर लगा सकते हैं। इसके अलावा बिस्तर की नीचे या फर्नीचर पर नीम की पत्तियां रख सकते हैं। इसके पानी का छिड़काव भी कर सकते हैं।
पुदीने की पत्तियां
खटमल भगाने के लिए आप पुदीने की पत्तियों का भी उपयोग कर सकते हैं। इसकी गंध से खटमल भागने लगते हैं। आप इसकी जगह पुदीने के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लौंग का तेल
लौंग का तेल एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर होता है। खटमल भगाने के लिए इसका स्प्रे कर सकते हैं।
जरूरी सलाह
खटमल हो या कोई अन्य कीड़े-मकोड़े, ये गंदगी और नमी में पनपते हैं। इनसे बचने के लिए साफ-सफाई जरूरी है। हफ्ते में एक बार बेडशीट और तकिए के कवर को साफ जरूर करें। उसके अलावा गद्दे को धूप दिखाएं और फर्नीचर को नमी से दूर रखें।
रखें इन बातों का ख्याल
फर्नीचर या बिस्तर में दरार हो, तो उसे ठीक करा लें।
लकड़ी के सामानों की साफ-सफाई करें।
सुरक्षित रखने के लिए उनपर पैंट कराएं।
बेडशीट को साफ करके तेज धूप में सूखाएं।
गद्दे की नमी को सूखाने के लिए धूप दिखाएं।
अगर छोटा बच्चा है, तो बिस्तर को हर वीक धूप दिखाएं।
आप भी खटमल को ऐसे भगाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com