Uditi Singh के वेस्टर्न लुक्स चुरा लेंगे आपका चैन


Gargi Dwivedi
03-02-2025, 21:00 IST
www.herzindagi.com

    एक्ट्रेस उदिति सिंह अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। वे हर लुक में ही कमाल लगती हैं, लेकिन वेस्टर्न लुक में एक्ट्रेस कहर ढ़ाती हैं। उदिति के वेस्टर्न लुक किसी का भी चैन चुरा लेंगे। चलिए दिखाते हैं, उनकी स्टाइलिश लुक।

मैक्सी ड्रेस

    मैक्सी ड्रेस उदिति बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ बहुत ही खूबसूरत मोती वाला नेकलेस पेयर किया है। जिसमें वे बला की सुंदर दिख रही हैं। उनका ये लुक आप भी कॉपी कर सकती हैं।

स्कर्ट और टॉप को-ऑर्ड सेट

    स्कर्ट और टॉप को-ऑर्ड सेट में उदिति किसी डॉल से कम प्यारी नहीं लग रही हैं। एक्ट्रेस के इस लुक पर कोई भी दिल हार बैठेगा। आप भी खूबसूरत दिखने के लिए उनका ये लुक किसी भी पार्टी में रीक्रिएट कर सकती हैं।

डीप नेक शिफॉन ड्रेस

    डीप नेक शिफॉन ड्रेस उदिति बेहद हसीन दिख रही हैं। ऐसी ड्रेस आप भी ट्राई कर सकती हैं। यह आजकल काफी फैशन में है।

हल्टर नेक गाउन

    हल्टर नेक गाउन में उदिति काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। ऐसी ड्रेस डेट नाइट के लिए भी कैरी कर सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक देगा।

स्ट्रैपलेस वन पीस

    स्ट्रैपलेस वन पीस इन दिनों काफी फैशन में है। ऐसी ड्रेस स्लिम गर्ल्स पर खूब जचती है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

स्लिट डेनिम स्कर्ट विद टॉप

    स्लिट डेनिम स्कर्ट विद टॉप में उदिति किसी को भी अपना दीवाना बना लेंगी। उन्होंने इस ड्रेस के साथ बूट्स भी पहनें हैं, आप भी एक्ट्रेस का लुक कॉपी कर सकती हैं। यह वेलेंटाइन डे के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है।

    Uditi Singh के वेस्टर्न लुक्स चुरा लेंगे आपका चैन।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।