छोटी गर्दन वाली महिलाओं पर खूब जचेंगे ब्लाउज के ये डिजाइन
Jyoti Shah
30-10-2024, 10:30 IST
www.herzindagi.com
कोई त्योहार हो या घर में शादी का फंक्शन, महिलाएं इनमें ज्यादातर साड़ी या लहंगा पहनना ही पसंद करती हैं। ऐसे में इनकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए ब्लाउज का परफेक्ट होना भी जरूरी होता है। इसी बीच अगर आप अपनी छोटी गर्दन के अनुसार बेस्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज खरीदना चाहती हैं, तो इन डिजाइन्स से आइडियाज ले सकती हैं।
वी नेक ब्लाउज
छोटी गर्दन वाली महिलाओं पर इस तरह का वी नेक ब्लाउज काफी खूबसूरत लगेगा। इसे आप अपनी साड़ी या लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज
इस तरह का ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं। अपनी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप भी ऐसा स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
अपनी प्लेन साड़ी या लहंगे को डिजाइन लुक देने के लिए आप ऐसा हैवी वर्क ऑफ शोल्डर ब्लाउज देख सकती हैं। इसमें आप बहुत हसीन लगेंगी।
बोट नेक ब्लाउज
अगर आपको ज्यादा डीप नेक वाले ब्लाउज पसंद नहीं है, तो ऐसा बोट नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यह छोटी गर्दन वाली महिलाओं पर बहुत खूबसूरत लगेगा।
स्कूप नेक ब्लाउज
साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज का कोई सिंपल डिजाइन देख रही हैं, तो ऐसा स्कूप नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यह हर साड़ी के जचेगा।
स्क्वायर नेक ब्लाउज
स्टाइलिश लुक के लिए आप अपने लहंगे या साड़ी के साथ ऐसा स्क्वायर नेक ब्लाउज भी टीमअप कर सकती हैं। यह किसी भी सिंपल साड़ी में जान फूंक देगा।
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
छोटी गर्दन वाली महिलाएं ऐसा कोल्ड शोल्डर ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। यह डिजाइन साड़ी और लहंगा, दोनों के साथ कैरी करने के लिए बेस्ट रहेगा।
ब्लाउज के ये डिजाइन एक बार जरूर ट्राई करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।