बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने नए अंदाज में पोस्ट शेयर करती रहती हैं। आइए आप भी देखें इनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें-
देसी लुक
दुल्हन की तरह सजी-धजी सारा यहां बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आइवरी कलर के लहंगा के साथ मिनिमल मेकअप में सारा का अंदाज देखने लायक है। कान्स फेस्टिवल में सारा इसी स्टाइल में जलवा बिखेरा है।
व्हाइट शरारा स्टाइल
व्हाइट मिरर वर्क शरारा सूट के साथ कानों में बालियां और हाथों में चूड़ियां पहनी सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इनके इस सिंपल लुक को आप आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।
रेड लहंगा लुक
रेड कलर के एम्ब्रोइडरी लहंगा में सारा बेहद खूबसूरत व अट्रैक्टिव लग रही हैं। खुले बालों के साथ मांगटीका स्टाइल इस लुक पर जंच रहे हैं।
एलिगेंट लुक
व्हाइट आउटफिट के साथ श्रग स्टाइल में सारा का लुक यहां बेहद एलिगेंट नजर आ रहा है। पार्टी व फंक्शन के लिए ऐसा स्टाइल आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
व्हाइट पैंट-क्रॉप टॉप स्टाइल
व्हाइट पैंट और ब्रालेट क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग हील्स पहनी सारा यहां कमाल लग रही हैं। बालों में मेसी बन और कानों में सिल्वर बालियां इस लुक को कम्प्लीट करते नजर आ रहे हैं।
स्टनिंग लुक
येलो कलर के स्टनिंग आउटफिट में सारा यहां बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। पार्टी व इवेंट के लिए यह लुक शानदार है।
सूट लुक
पर्पल कलर के सूट के साथ मैचिंग चुड़ियां और कानों में झुमके पहनी सारा यहां अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए ऐसा लुक आप भी आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।
क्यूट लुक
येलो कलर के शॉर्ट्स स्कर्ट के साथ टॉप में सारा यहां बेहद क्यूट लग रही हैं। दोस्तों के साथ समर में आउटिंग के लिए ऐसा लुक परफेक्ट है।
सारा के इन लुक्स से आप भी फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com