Jawan Actress गिरिजा ओक के ग्लैमरस अंदाज आप भी देखें
Smriti Kiran
22-09-2023, 15:38 IST
www.herzindagi.com
गिरिजा ओक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस हैं। हाल में गिरिजा शाहरूख की फिल्म जवान में नजर आईं। एक्टिंग के अलावा गिरिजा असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश भी हैं। आइए आप भी देखें उनकी बेहतरीन तस्वीरें-
फ्लोरल आउटफिट लुक
पर्पल-येलो फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में गिरिजा बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। समर सीजन के लिए ऐसा लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
ब्लू सूट लुक
ब्लू एथनिक लॉन्ग सूट के साथ दुपट्टा लिए गिरिजा बेहद सिंपल व अट्रैक्टिव लग रही हैं। इनका यह लुक फंक्शन के लिए बेस्ट है।
रेड सूट लुक
गोल्डन प्रिंट रेड लॉन्ग सूट के साथ झुमके पहनीं गिरिजा बेहद प्यारी लग रही हैं। ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए ऐसा स्टाइल आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
कॉटन साड़ी लुक
ब्लू कॉटन साड़ी में गिरिजा बेहद सिंपल व एलिगेंट लग रही हैं। इनका यह लुक प्रोफेशनल इवेंट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
सिल्क साड़ी लुक
क्रीम कलर सिल्क साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज व गोल्डन ज्वेलरी पहनीं गिरिज यहां सादगी की मूरत लग रही हैं। फेस्टिवल व फंक्शन के लिए ऐसा साड़ी स्टाइल आप भी रिक्रिएट करें।
येलो सूट लुक
येलो एथनिक गाउन के साथ रेड दुपट्टा में गिरिजा कमाल लग रही हैं। इनका यह लुक ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है, आप भी रिक्रिएट करें।
शिफॉन साड़ी लुक
गिरिजा ने यहां प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड झुमके कैरी किया है, जिसमें वो बेहद कमाल लग रही हैं। ऐसी साड़ी के साथ ब्रालेट व स्लीवलेस ब्लाउज परफेक्ट लुक देते हैं।
आप भी गिरिजा के इन लुक्स से फैशन के आइडियाज ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com