फंक्शन में दिखेंगी लाजवाब, स्टाइल करें Chitrangda जैसे लुक्स
Smriti Kiran
28-07-2025, 14:50 IST
www.herzindagi.com
बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस उनके स्टाइल के दीवाने हैं। आइए आज एक्ट्रेस के कुछ लेटेस्ट लुक्स देखते हैं, जिनसे आप भी फैशन टिप्स ले सकती हैं।
जरी वर्क साड़ी लुक
पीच कलर की जरी वर्क साड़ी में चित्रांगदा बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी फंक्शन व पूजा के लिए परफेक्ट है।
नेट साड़ी लुक
व्हाइट और लाइट ब्राउन कलर मिक्स नेट साड़ी में एक्ट्रेस चित्रांगदा बेहद प्रिटी लग रही हैं। इस साड़ी लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने गले में हार और बालों में फूल लगाए हैं। वेडिंग फंक्शन व इवेंट पर ऐसा लुक आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।
शिफॉन साड़ी लुक
चित्रांगदा यहां व्हाइट कलर शिफॉन साड़ी में नजर आ रही हैं। साड़ी में ग्रेसफुल दिखने के लिए एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है। ऐसा साड़ी लुक आप भी किसी इवेंट के लिए ट्राई कर सकती हैं।
हैंड पेंटेड साड़ी लुक
चित्रांगदा ने यहां ब्लैक कलर हैंड पेंटेड नेट साड़ी के साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पेयर किया है, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इनका यह साड़ी लुक पार्टी व इवेंट के लिए परफेक्ट है।
आउटिंग लुक
ग्रीन कलर फुल स्लीव्स ड्रेस में चित्रांगदा बेहद सिंपल और अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। इस सीजन में इस तरह की ड्रेस कमाल लगेगी। आप भी आउटिंग के लिए स्टाइल कर सकती हैं।
पार्टी वियर ड्रेस लुक
चित्रांगदा यहां ब्लैक कलर की बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस में बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं। नाइट पार्टी व डेट पर जाने के लिए ऐसा लुक आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।
सूट लुक
व्हाइट कलर थ्रेड वर्क सूट में चित्रांगदा कमाल लग रही हैं। ऐसा सूट लुक आप डेली वियर, ऑफिस वियर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।
आप भी चित्रांगदा के इन लुक्स से फैशन के आइडियाज ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com