प्याज आपके बालों का रखेगा ख्याल, जानिए कैसे


Smriti Kiran
12-12-2022, 15:26 IST
www.herzindagi.com

    प्याज में मौजूद सल्फर व अन्य पोषक तत्व बालों के लिए बेहतरीन माने गए हैं। आइए जानें इसके इस्तेमाल व फायदों के बारे में-

डैंड्रफ की समस्या होगी दूर

    अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो प्याज को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें और उसमें नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। 20-30 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।

बालों को चमकदार बनाने के लिए

    बालों को घना व चमकदार बनाए रखने के लिए प्याज के रस में नारियल तेल मिक्स करके बालों व स्कैल्प पर लगाएं। 30- 40 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

झड़ते बालों के लिए

    बालों को झड़ने से बचाने के लिए प्याज का रस डायरेक्ट अपने बालों में लगाएं और 20-30 मिनट बाद सादा पानी से धो लें। इससे बाल अंदर से मजबूत होंगे।

ग्रोथ के लिए

    बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए आप कैस्टर ऑयल में प्याज का रस मिलाकर बालों में लगा सकती हैं। इसे लगाने के आधे घंटे बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो सकती हैं।

ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है

    जैतुन के तेल में आप प्याज का रस मिलाकर बालों में लगाएं और मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल अंदर से मजबूत होते हैं।

स्प्रे करें

    आप प्याज से स्प्रे भी तैयार कर सकती हैं और अपने बालों में स्प्रे करके लगा सकती हैं। इसके लिए प्याज के रस में नींबू का रस और विटामिन-ई कैप्सूल मिलाएं और स्प्रे बोतल में भरें।

ऐसे लगाएं

    अगर आप सप्ताह में कम से कम दो बार भी प्याज का रस बालों व स्कैल्प पर लगाती हैं तो इससे बाल अंदर से मजबूत होने के साथ ही जल्दी लंबे भी होते हैं।

    आप भी प्याज का ऐसे इस्तेमाल करके आपने बालों की बेहतरीन देखभाल कर सकती हैं। ब्यूटी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ती रहें herzindagi.com