मेकअप में फाउंडेशन का बहुत जरूरी रोल होता है। इससे न सिर्फ फेस की ब्यूटी इंहेंस होती है, बल्कि स्किन को इवन, स्मूद और ग्लोइंग लुक भी मिलता है। फाउंडेशन स्किन टाइप के हिसाब से न चुना जाए, तो यह फेस को केकी लुक दे सकता है। आइए जानते हैं कि आपकी स्किन के लिए कौन-सा फाउंडेशन सबसे बेस्ट रहेगा।
ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन
जिनकी स्किन ऑयली होती है, उनके लिए मैट फिनिश वाला फाउंडेशन सही रहता है। यह एक्स्ट्रा सीबम को कंट्रोल करता है और चेहरे को ज्यादा देर तक फ्रेश बनाए रखता है।
ड्राई स्किन के लिए फाउंडेशन
ड्राई स्किन वालों के लिए मॉइस्चराइजिंग फाउंडेशन सही रहता है। लिक्विड या क्रीम-बेस्ड फाउंडेशन ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं, वे स्किन को हाइड्रेट रखते हैं।
सेंसिटिव स्किन के लिए फाउंडेशन
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो लाइट और स्किन-फ्रेंडली फाउंडेशन लेना बहुत जरूरी है। मिनरल फाउंडेशन या ऐसे फाउंडेशन जिनमें हार्श केमिकल्स न हों सेंसिटिव स्किन के लिए अच्छे माने जाते हैं।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए फाउंडेशन
कॉम्बिनेशन स्किन वालों को बैलेंस्ड फॉर्मूले वाला फाउंडेशन लेना चाहिए। सेमी-मैट या लिक्विड फाउंडेशन कॉम्बिनेशन स्किन के लिए सही होते हैं। सही फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से चेहरा नेचुरल और फ्रेश दिखता है।
सही अंडरटोन के हिसाब से फाउंडेशन का चुनाव
फाउंडेशन लेते टाइम यह समझना बहुत जरूरी है कि आपकी स्किन का अंडरटोन क्या है। स्किन का अंडरटोन 3 टाइप के हो सकते हैं, वॉर्म, कूल और न्यूट्रल।
दिन और रात के लिए फाउंडेशन
फाउंडेशन हमेशा टाइम और इवेंट के हिसाब से लें। दिन में हल्का और रात को फुल कवरेज फाउंडेशन सही रहते हैं। इससे स्किन फ्लॉलेस दिखती है और मेकअप लंबे टाइम तक टिका रहता है।
स्किन टाइप के अनुसार फाउंडेशन
हर स्किन टाइप के लिए फाउंडेशन का अलग फॉर्मूला होता है, जिसे ध्यान से लेना चाहिए। किसी भी फाउंडेशन को अच्छी तरह से ब्लेंड करना जरूरी होता है, ताकि यह नेचुरल लगे।
अब आप भी फाउंडेशन का सही चुनाव करें और अपने मेकअप को फ्लॉलेस बनाएं। अगर आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए herzindgi.com पर क्लिक करें।