प्रेग्नेंसी में गर्दन हो गई है काली? करें ये उपाय


Smriti Kiran
10-07-2024, 16:28 IST
www.herzindagi.com

    प्रेग्नेंसी के कारण शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, जिनमें से एक है स्किन का काला पड़ना। कई महिलाओं में गर्दन, बैक, घुटना, कोहनी आदि जगहों पर कालापन आ जाता है। आइए आज जानें गर्दन का कालापन कम करने के कुछ बेहतरीन उपाय-

नींबू का रस

    गर्दन का कालापन दूर करने के लिए नींबू का रस इस्तेमाल कर सकते हैं। 1चम्मच नींबू के रस में 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं और सोते समय गर्दन पर इसे लगा लें। अगली सुबह इसे साफ कर लें। इस नुस्खा का कुछ दिनों तक लगातार उपयोग करने से गर्दन की स्किन साफ हो जाती है।

शहद

    शहद स्किन के कलर को लाइट और टाइट बनाता है। गर्दन की डार्कनेस कम करने के लिए शहद में नींबू का रस मिलाएं और गर्दन पर लगाएं। लगभग आधे घंटे बाद गर्दन को पानी से धो लें।

ओटमीट स्क्रब

    गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए ओटमील स्क्रब इस्तेमाल कर सकती हैं। ओटमील का पाउडर बना लें और उसमें टमाटर का जूस डालकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं। इस पैक से सनटैन की समस्या भी दूर होती है।

खीरा

    खीरा में क्लीनिंग प्रोपर्टी होती है, जो स्किन को साफ व गलोइंग बनाने में असरदार है। इसेतमाल के लिए खीरे को कद्दूकस करके उसका जूस निकाल लें और फिर उसमें गुलाब जल मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं।

दही

    दही स्किन को निखारने में मदद करता है। गर्दन की डार्कनेस कम करने के लिए दही में चुटकीभर हल्दी मिलाएं और प्रभावित हिस्से में लगाकर मसाज करें। बेहतर रिजल्ट के लिए दही, हल्दी और नींबू का रस मिलाकर पैक बनाएं और गर्दन पर लगाएं।

पपीता

    पपीता स्किन के लिए बेहद लाभदायक है। इसके पल्प में शहद मिलाकर आप अपने चेहरे समेत गर्दन पर भी लगाएं। इस पैक से स्किन पर चमक आती है।

आलू का रस

    स्किन की रंगत बढ़ाने व डार्कनेस हटाने के लिए आलू का इस्तेमाल कर सकती हैं। कच्चे आलू को कद्दूकस करके उसका जूस निकाल लें और प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इश नुस्खे से असर तेजी से दिखेगा।

    आप भी गर्दन की रंगत निखारने के लिए आजमाएं ये नुस्खे। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com