चेहरे पर जैतून का तेल लगाने से क्या होता है?


Smriti Kiran
07-10-2024, 10:35 IST
www.herzindagi.com

    ऑलिव ऑयल कुकिंग के अलावा स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी बेहद लाभकारी है। आइए जानें इसे चेहरे पर लगाने के फायदे और तरीके-

    स्किन रखे हाइड्रेट ऑलिव ऑयल चेहरे पर लगाने से स्किन हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रहती है, जिस कारण स्किन की चमक बढ़ जाती है।

झुर्रियां कम करे

    इस तेल को त्वचा पर लगाने से उम्र के निशान, जैसे- झुर्रिया, झाइयां आदि कम होते हैं और त्वचा जवां नजर आती है।

फ्री रेडिकल्स दूर करे

    अगर आपको फ्री रेडिकल्स की समस्या है, तो ऑलिव ऑयल जरूर इस्तेमाल करें। इससे इस समस्या से काफी हद तक आराम मिलेगा।

सन टैन से राहत

    धूप से स्किन को काफी नुकसान होता है। ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से आपकी स्किन इस नुकसान से बच सकती है।

स्किन करे क्लीन

    ऑलिव ऑयल लगाने से स्किन पॉर्स में जमी गंदगी आसानी से साफ हो जाती है। यह तेल त्वचा पर मौजूद डेड स्किन और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है। इससे त्वचा साफ और चमकदार बनती है। मुंहासे से राहत ऑलिव ऑयल में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं। इसे स्किन पर लगाने से खुजली, दाने, चकत्ते, मुंहासे और एलर्जी की समस्या से छुटकारा मिलता है।

मुंहासे से राहत

    ऑलिव ऑयल में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं। इसे स्किन पर लगाने से खुजली, दाने, चकत्ते, मुंहासे और एलर्जी की समस्या से छुटकारा मिलता है।

ऐसे लगाएं

    रात में सोने से पहले 4-5 बूंदें ऑलिव ऑयल में विटामिन-ई मिलाएं और पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर मसाज करें। स्किन को टाइट करने के लिए इसका फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं। अंडे की जर्दी में ऑलिव ऑयल और शहद मिलाकर फेस पैक बनाएं और15-20 मिनट तक इस पेस्ट को लगाए रखें। फिर सादे पानी से धो लें। इससे स्किन पहले से ज्यादा अच्छी नजर आएगी।

    आप भी ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com