Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    तमाम संघर्षों के बाद भी मुझे अपनी जिंदगी से कोई मलाल नहीं!

    मैं अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रही हूं और उसके बाद भी मुझे अपने जीवन से कोई मलाल नहीं! मुझे यकीन है कि हंसते-हंसते ये दिन भी कट जाएंगे।  
    author-profile
    • Guest Author
    • Editorial
    Updated at - 2023-02-26,09:19 IST
    Next
    Article
    life lesson my personal experience

    मेरी शादी एक फौजी से हुई और सारा जीवन पोस्टिंग में निकाल दिया। जब पति रिटायर हुए तो हमने सोचा कि अब अपने रिटायरमेंट के दिनों को हंसी-खुशी से बिताएंगे। मगर वो कहते हैं न कि जिंदगी हर कदम पर आपका इम्तिहान लेती है। मैंने अपने कुछ दोस्तों पर भरोसा किया और उम्र भर की चोट खाई। 

    मैं समझती हूं आप मुसीबत से बचने की कितनी भी कोशिश कर लें, संघर्ष जीवन की एक सच्चाई है। दुर्घटनाएं, बीमारी, वित्तीय और संबंधपरक तनाव अक्सर हमारे नियंत्रण से बाहर होते हैं और मगर मैंने सीखा है कि मैं कभी अपने मुश्किल वक्त से नहीं हारूंगी।

    मैंने सिर्फ दोस्तों से ही नहीं बल्कि अपने रिश्तेदारों से भी दुख पाया। मुझे लगता था कि परिवार तो ही होता है जो अच्छे और बुरे सबमें आपके साथ खड़ा रहता है, लेकिन ऐसा होता नहीं है।

    मैं इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हूं और पिछले कुछ समय मैंने रिश्तों को करीब से समझा और जाना भी। मुझे लगता है यह सबके लिए जरूरी है कि उन्हें अपने जीवन में रियलिटी चेक मिले। मुझे भी रियलिटी चेक मिल रहे हैं, लेकिन अच्छा है, न!

    मैं हमेशा हंसती रहती हूं लेकिन इसके पीछे का सच और सच्चाई मुझसे बेहतर भला कौन जानता है। मगर मुझे आज भी एक चीज़ की खुशी है कि मेरे अंदर का इंसान इन तमाम संघर्षों के बाद भी नहीं बदला। मेरे पास आज दोस्तों की कमी है, लेकिन खुश हूं कि मेरे सर्कल में अब पीठ पीछे बुराई करने वाले नहीं, बल्कि सामने क्रिटिसाइज करके समझाने वाले लोग हैं। 

    life lessons i have learnt

    आज मैं मेहनत कर रही हूं अपने बच्चों के भविष्य के लिए। मैं मानती हूं कि मैंने गलती की, लेकिन आदमी गलतियों का पुतला ही तो है और उससे सीखता है। मैंने भी अपने संघर्षों से बहुत कुछ सीखा।

    संघर्ष आपको प्राथमिकता देना सिखाता है और आपको यह समझने में मदद करता है कि वास्तव में क्या महत्वपूर्ण है। प्राथमिकता देने का अर्थ है वह चुनना जो सबसे अधिक मायने रखता है। जब आप जीवन में कई कार्यों और जिम्मेदारियों का सामना करते हैं, तो वे आपके समय और संसाधनों दोनों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

    प्राथमिकता तय करना सीखने से आपके द्वारा कार्यों के बीच आगे-पीछे जाने में लगने वाले समय की बचत होगी। प्राथमिकता देना एक ऐसा कौशल है जिसके लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको यह जानने की आवश्यकता है कि बैक बर्नर पर क्या रखा जाना चाहिए और क्या मायने रखता है। जीवन में संघर्षों का सामना करना आपको उन चीजों को छोड़ना सिखाएगा जो मूल्य नहीं जोड़ती हैं और जो वास्तव में महत्वपूर्ण है उसे महत्व देना है।

    संघर्ष आपको तूफानों का सामना करने की क्षमता में अधिक आत्मविश्वासी और विनम्र बनाता है। संघर्ष जीवन का एक अभिन्न अंग है। यह दिखाता है कि रास्ते में आने वाली कठिनाइयां आपके संकल्प को कैसे मजबूत करती हैं और आपको आगे बड़े तूफानों के लिए तैयार करती हैं।

    जीवन का संघर्ष हमारे सबसे बड़े आशीर्वादों में से एक है। यह हमें धैर्यवान, संवेदनशील और ईश्वरतुल्य बनाता है। वो गाना है न...'मैं जिंदगी का जश्न मनाता चला गया, हर गम को धुएं में उड़ाता चला गया।' बस यही मैंने अपने जीवन का मोटो बना लिया है।

     

    लेखिका- बीना नेगी (वह एक हाउस वाइफ हैं और उन्हें घूमने का बड़ा शौक है। उन्हें लोगों से मिलना-जुलना बहुत पसंद है और एक बड़ी फूडी हैं।)

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi