जब किसी भी लड़की की नई शादी होती है तब उसके मन में न जाने कितने सवाल होते हैं। होने वाला ससुराल कैसा होगा? आपकी सासु मां के साथ रिश्ता कैसा होगा? ससुर जी को खाना पसंद आएगा या नहीं? देवर के साथ रिश्ता कैसे मजबूत होगा और ननद को आप खुश कैसे रखेंगी?
ऐसे ही कई सवालों का जत्था मेरे मन में भी था और अपनी शादी के पहले मैं बहुत घबराई हुई थी। जब भी ससुराल वालों से बात होती थी सब मुझे आश्वस्त करते थे कि घबराने की जरूरत नहीं है और सब एक परिवार की ही तरह हैं।
मेरी सासु मां मुझे हमेशा यही बोलती थीं कि बेटी और बहु में कोई अंतर नहीं है और तुम मेरी बेटी ही हो। शादी के पहले की ये सब बातें मुझे हमेशा खुश तो करती थीं और एक बड़ी चिंता होती थी कि कहीं कुछ गलत न कर दूं और रिश्तों में खटास न हो जाए।
मैंने उस समय ही ठान लिया था कि कुछ भी ऐसा नहीं करूंगी कि किसी भी रिश्ते में कड़वाहट आए। शादी के बाद कुछ आसान टिप्स से मैनें अपने ससुराल में एक स्पेशल जगह बनाई और सबकी चहेती बन गई। आइए आपको भी कुछ आसान टिप्स के बारे में बताती हूं कि कैसे आप ससुराल में चाहती बहू बन सकती हैं।
किसी भी रिश्ते को समझें
जब आप शादी के बाद नए घर में जाएं तब आपको हर एक रिश्ते को गहराई से समझना होगा। किसी भी बात को समझने की कोशिश करें। हो सकता है आपकी छोटी सी गलतफहमी आपको नुकसान पहुंचा दे और रिश्तों को तोड़ दे।
मैंने शुरुआत से ही सभी रिश्तों को समझा और उनकी बातों को अमल में लाने की कोशिश की। कभी भी सासू मां को गलत तरीके से नहीं देखा और उनकी बात को मां की ही तरह अमल में लाने की कोशिश की। ऐसा नहीं होता है कि सास -बहू का रिश्ता कभी मां -बेटी का नहीं बन सकता है मैनें सासू मां के दिल में बेटी से भी बड़ी जगह बनाई है।
किसी से कटु शब्द न बोलें
रिश्ते निभाने का सबसे बड़ा मंत्र ये होता है कि आप किसी से भी कटु शब्दों का इस्तेमाल न करें। आपके बोलने का तरीका आपको सबसे अलग बनाता है। मैंने कभी भी किसी से गलत तरीके से बात नहीं की। सबकी बातों को सुनकर ही उस पर अमल किया और कभी कुछ गलत लगा भी तो धीरे से समझाने की कोशिश की। कुछ दिनों में ही सबने हर एक मामले में मेरी सलाह लेनी शुरू कर दी और मैं फेवरेट बेटी से फेवरेट बहू बन पाई।
अवसरों पर उपहार दें
प्यार और सम्मान दिखाने का सबसे अच्छा तरीका किसी ख़ास अवसर पर उपहार देना होता है। उपहार छोटा हो या बड़ा ये मायने नहीं रखता है, बल्कि आपकी सोच और प्यार इसे रिश्ते को जोड़ने में मदद करता है। मैनें घर के लोगों को कुछ विशेष अवसरों पर उपहार देकर उनके दिल में खास जगह बनाई।
इन आसान ट्रिक्स से आप भी अपने ससुराल में एक ख़ास जगह बना सकती हैं और सबकी लाडली बन सकती हैं।
लेखक: प्रियंका शुक्ला एक मीडिया हाउस में ग्राफ़िक डिज़ाइनर की तरह काम करती हैं।