प्री और पोस्ट होली स्किनकेयर और हेयरकेयर रूटीन - HZ Lives with Simran

By HerZindagi2023-05-23, 11:58 IST

होली आने ही वाली है, इस त्योहार के दौरान इस्तेमाल होने वाले हानिकारक रसायनों और रंगों से अपनी त्वचा और बालों को बचाने के लिए कुछ उपाय करना आवश्यक है। आज हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में चर्चा करेंगे जिनका पालन आपको होली के त्योहार से पहले और बाद में करना चाहिए।