क्राउन प्लाजा के दिल्ली 6 फूड फेस्टिवल में लीजिए स्वादिष्ट खाने का स्वाद

By HerZindagi2023-05-05, 06:43 IST

पुरानी दिल्ली की जायके और महफिल को बरकारार रखते हुए, क्राउन प्लाजा ओखला ले आया है, होटल के सिग्नेचर फूड फेस्टिवल 'दिल्ली 6' का यह 13वां आयोजन लेकर है। अगर आप इसका इंतजार लंबे समय से कर रही थी तो अब लजीज खाने को इंतजार करना सही नहीं रहेगा। आप भी जाएं क्राउन प्लाजा, ओखला दिल्ली की महफिल में जहां हो रहा है ये फूड फेस्टिवल। आइए दिखाते हैं कि यहां पर क्या खास है।