वाराणसी की गंगा आरती का मजा अब अलकनंदा जैसे आलीशान क्रूज पर बैठकर लीजिए। वाराणसी की गंगा आरती देखने के लिए कोसो दूर से लोग आते हैं, कहते हैं कि यहां पहुंचकर लोगों को सुकून मिलता है।
वाराणसी में अस्सी घाट, ललिता घाट, सिंधिया घाट, तुलसी घाट, हरिश्चन्द्र घाट, मुंशी घाट, जैन घाट, अहिल्याबाई घाट, केदार घाट, प्रयाग घाट, चेतसिंह घाट, दशाश्वमेध घाट और नारद घाट बहुत ज्यादा फेमस हैं। यहां कि गंगा आरती देखने के लिए इंडिया के अलावा कई और देशों से लोग आते हैं।
काशी की गंगा आरती आलीशान क्रूज पर
काशी नगरी नाम से पूरे वर्ल्ड में मशहूर वाराणसी अपने गंगा घाटों के साथ ही गंगा आरती के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्ध है। वाराणसी के गंगा घाटों को निहारने और गंगा आरती के दौरान बनने वाले आध्यात्मिक माहौल का हिस्सा बनने के लिए दूर-दूर से पर्यटक वाराणसी आते हैं।
टूरिज्म के लिहाज से वाराणसी को मिल गया है एक और तोहफा। अब आप आलिशान क्रूज में बैठकर भी गंगा घाटों की सैर कर सकते हैं और गंगा आरती का नजारा देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार 2 सितंबर को अलकनंदा नाम के इस आलिशान क्रूज का उद्घाटन किया।
अलकनंदा क्रूज
30 मीटर लंबे अलकनंदा क्रूज में 125 यात्री सवार हो सकते हैं। यह पूरी तरह से एयर कंडिशन्ड होने के साथ-साथ पूरी तरह से इको फ्रेंडली भी है। इस क्रूज के विंडो काफी बड़े बनाए गए हैं ताकि अंदर बैठा व्यक्ति बाहर का नजारा आराम से देख सके।
इसकी एक खासियत यह भी है कि यह दो मंजिला अत्याधुनिक क्रूज है जिसके जरिए यात्री वाराणसी के सभी 84 घाटों को देख सकेंगे। इस क्रूज पर यात्रा करने के लिए आपको 750 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। अलकनंदा नाम के इस शाही क्रूज में खाने के इंतजाम के साथ-साथ फ्री वाई-फाई, चार बायो-टॉइलट, जीपीएस भी हैं।