भारतीय रेलवे सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपने मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है। रेलवे एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है। ट्रेन से सफ़र करना आसान, सस्ता और सुरक्षित भी होता है। इसलिए भारतीय रेलवे को देश का लाइफ लाइन भी कहा जाता है।
लेकिन भारतीय रेलवे के ऐसे कई नियम होते हैं जिनके बारे में कई लोगों को बहुत कम ही मालूम रहता है। भारतीय रेलवे भी समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए नियम में बदलाव करते रहता है।
जी हां, रात के सफ़र को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे के कुछ बदलाव किए हैं, जिनके बारे में आपको भी ज़रूर मालूम होना चाहिए। आइए इस लेख में IRCTC के इन नियम के बारे में जानते हैं।
देर रात तक न करें फ़ोन पर बात
जी हां, यह अमूमन देखा जाता है कि कई लोग देर रात फ़ोन पर बातें करते रहते हैं। कई बार अन्य लोग माना करते हैं तो वो इंसान भड़क भी जाता है और अपशब्द का भी इस्तेमाल करने लगता है।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप देर रात फोन पर बात करते हैं और अन्य लोग परेशान होते हैं तो यह IRCTC नियम के विरुद्ध है और इसके लिए जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। अगर कुछ अधिक परेशान करते हैं तो ट्रेन से आपको उतारा भी जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: लंबी ट्रेन यात्रा को बनाना चाहते हैं आरामदायक, तो जरूर फॉलो करें ये स्टेप्स
मोबाइल से गाना सुनना
यह अक्सर देखा जाता है कि सफ़र के दौरान कई लोग गाना सुनना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप देर रात तक म्यूजिक सुनते हैं तो जुर्माना भरना पड़ सकता है। जी हां, अगर आप तेज आवाज में बिना हेडफोन के गाने सुनते हैं तो तो IRCTC द्वारा जुर्माना लगाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप रात के समय अधिक आवाज में गाने सुनते हैं तो ऐसी गलती करने से बचना चाहिए। (रात को क्यों तेज चलती है ट्रेन?)
Recommended Video
देर रात तक लाइट को न रखें ऑन
रात के समय देर रात तक ट्रेन की लाइट्स को ऑन रखना भी आपको भारी पड़ सकता है। कई लोगों ऐसे होते हैं जो सिर्फ अपनी सुविधा के लिए रात भर लाइट्स को ऑन रखते हैं। ऐसे में अगर आप ऐसी गलती करते हैं तो जुर्माना के साथ-साथ जेल भी हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 बजे के बाद लाइट्स को बंद करना होता है।
इसे भी पढ़ें: अगर ट्रेन टिकट पर लिखा है H1, H2 या A1 तो जानें किस बोगी में होगी सीट
मिडिल बर्थ को लेकर नियम
अगर ट्रेन में आपकी मिडिल बर्थ है तो आप उसे 24 घंटे के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। रेलवे नियम के मुताबिक सिर्फ सोने के लिए रात के समय मिडिल बर्थ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि रात 10 बजे से पहले अगर कोई व्यक्ति सोने के लिए मिडिल बर्थ का इस्तेमाल करना चाहता है तो नियम के मुताबिक उसे रोका जा सकता है। अगर वो व्यक्ति ऐसा नहीं करता है IRCTC सूचित कर सकते हैं। इसके अलावा सुबह 6 बजे के बाद बर्थ को नीचे भी करनी होती है। (भारत की 4 सबसे लंबी ट्रेन)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।