इन दिनों अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रही हैं तो आपको कुछ बातें जरूर पता होनी चाहिए। ट्रेवल के दौरान छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से आपका बजट सही रहता है और अधिक खर्च भी नहीं होता है। ज्यादातर लोग ट्रेवल के समय जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखते इसलिए बाद में उन्हें पछताना पड़ता है।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको किन बातों के बारे में पता होना चाहिए जिससे सफर करते समय आपका अधिक खर्च नहीं होगा।
बजट बनाना है जरूरी
कहीं भी घूमने जाने से पहले आपको सबसे पहले एक बजट बना लेना चाहिए इससे यात्रा के दौरान कोई चिंता नहीं रहती है। आपको इस बजट में घूमने की जगह, ठहरने के लिए होटल और अन्य खर्चों की लिस्ट बना लेनी चाहिए। ज्यादातर लोग किसी दूसरी जगह ट्रेवल करने से पहले होटल से लेकर डिनर तक की बुकिंग एडवांस में कर देते हैं इससे बजट पर बहुत अधिक असर पड़ता है।
वहीं अगर आप एडवांस में बुकिंग करने की जगह तुरंत पहुंच कर अपने ठहरने की और खाने की व्यवस्था करती हैं तो इससे आपका खर्च कम होगा और आपको पैसों से संबंधी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लोकल वाहनों का उपयोग करें
आपको सफर करते समय स्थानीय टेक्सियों के इस्तेमाल से बचना चाहिए क्योंकि यह अधिक चार्ज लेते हैं और इससे आपके बजट पर अधिक असर पड़ता है। (क्या है प्लेटफॉर्म टिकट जिसके ना होने पर रेलवे स्टेशन पर देना पड़ सकता है जुर्माना)आपको सार्वजनिक परिवहन यानी लोकल वाहनों का उपयोग करना चाहिए। अगर आप ऐसी जगह घूमने गई हैं जहां मेट्रो का यूज किया जा सकता है तो आप मेट्रो का इस्तेमाल करके कई जगहों पर घूम सकती हैं। यदि कोई मेट्रो नहीं है, तो घूमने के लिए आप बस या कोई और सार्वजनिक माध्यम चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंःक्या आपकी ट्रेन टिकट पर कोई दूसरा व्यक्ति कर सकता है सफर?
बेसिक सामान रखें अपने पास
कहीं भी घूमने के लिए जाते समय आप इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आपको अपने साथ जरूरी सामान जैसे बेसिक दवाइयां, पानी की बोतल और स्नैक्स आदि रखना चाहिए ताकि आपको अगर इन चीजों की जरूरत हो तो आपको अधिक पैसों में इन्हें खरीदना ना पड़ें। इससे आपका बजट सफर के दौरान बिगड़ता नहीं है।
इसे भी पढ़ें-गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान
इन बातों का अगर आप ध्यान रखेंगी तो सफर करते समय आपका अधिक खर्च नहीं होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही कमेंट बॉक्स में कमेंट करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram