
Delhi To Narkanda: घूमने-फिरने का शौक लगभग हर किसी को होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।
समर वेकेशन में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। समर वेकेशन में कई लोग परिवार,दोस्त या पार्टनर के साथ हिमाचल की हसीन वादियों में मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच जाते हैं।
हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद नारकंडा एक ऐसी जगह है, जहां लगभग हर कोई समर वेकेशन में जाना चाहेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिल्ली से नारकंडा घूमने का बेहतरीन प्लान कैसे बना सकते हैं।

दिल्ली से नारकंडा की हसीन वादियों में पहुंचना बहुत ही आसान है। हालांकि, दिल्ली से नारकंडा के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं चलती है,लेकिन आप बस या अपनी गाड़ी से यहां आराम से पहुंच सकते हैं। आप रात को बस लेकर अगले दिन सुबह पहुंच सकते हैं।
नारकंडा जाने से लिए आप दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन भी ले सकते हैं और चंडीगढ़ से बस लेकर बहुत कम मसय में नारकंडा पहुंच सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली में स्थित कश्मीरी गेट बस स्टैंड से हिमाचल रोडवेज बस लेकर जा सकते हैं। दिल्ली से नारकंडा का किराया करीब 1000-1500 रुपये के बीच में होता है।
इसके अलावा दिल्ली से शिमला और फिर शिमला से बस लेकर नारकंडा के लिए जा सकते हैं। शिमला से नारकंडा की दूरी करीब 60 किमी है और रोडवेज बस का किराया करीब 100 रुपया लगता है।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में नॉर्थ ईस्ट इंडिया इन हसीन और टॉप जगहों पर परिवार के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचें

नारकंडा हिमाचल प्रदेश की एक छोटी जगह है, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक है। दुर्गम पहाड़ों के बीच में होने के चलते यहां बहुत कम ही बड़े-बड़े होटल और रेस्तरां दिखाई देंगे।
नारकंडा में आपको अधिकतर गेस्ट हाउस या टेंट हाउस ही दिखाई देंगे। इन गेस्ट हाउस और टेंट हाउस को बुक करके आप आसानी से स्टे कर सकते हैं। यहां गर्मी पानी की सुविधा मिल जाती है। गेस्ट हाउस या टेंट हाउस का किराया करीब 700-1000 रुपये के बीच में होता है।

नारकंडा 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां का मौसम हर समय माइनस में रहता है। मौसम की मार और दुर्गम पहाड़ों के बीच में होने के चलते यहां खाने के लिए बड़े-बड़े होटल और रेस्टोरेंट बहुत ही मिलते हैं।
नारकंडा बड़े-बड़े होटल के लिए तो नहीं, पर छोटे-छोटे ढाबों के लिए जरूर प्रसिद्ध है। यहां स्थित ढाबों में स्वादिष्ट-स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। हिमाचली भोजन का स्वाद भी चख सकते हैं। नारकंडा में आप 200-300 रुपये के बीच में पेट भरकर खाना खा सकते हैं।

नारकंडा की हसीन वादियों में एक से एक खूबसूरत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां आप समर वेकेशन में घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। जैसे-
हटू पीक- नारकंडा में घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले हटू पीक का नाम जरूर शामिल रहता है। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, मनमोहक दृश्य और शांत वातावरण के चलते यहां घूमना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं। यहां से हिमालय पर्वत का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में हिमाचल प्रदेश का यह गांव नहीं घूमा तो फिर आपने अभी तक कुछ नहीं देखा
भीम का चूल्हा- हटू पीक से कुछ ही दूरी पर मौजूद भीम का चूल्हा एक पौराणिक जगह है। कहा जाता है कि अपने अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने इसी जगह भोजन बनाया था। पहाड़ी की छोटी पर मौजूद होने के चलते यह जगह सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है।
कचेरी गांव- नारकंडा से कुछ ही दूरी पर मौजूद कचेरी एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक गांव है। यहां की खूबसूरती को देखकर आप दंग रह जाएंगे। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। बर्फबारी के समय इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।

नारकंडा घूमने का बेस्ट समय अप्रैल से जून के बीच में माना जाता है। बर्फबारी के समय यहां जाने से सभी रास्ते कई बार बंद हो जाते हैं। इसके अलावा बारिश में यहां जाना खतरे से खाली नहीं होता है। इसलिए आप भी अप्रैल से जून के बीच में यहां घूमने का प्लान बन सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@insta, narkanda.nkd, himachali_he_aaro_bhai
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।