ट्रेंड कर रहे #notmydeepika के बारे में आप भी जानें

#NotMyDeepika के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें। 

Pooja Sinha

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैंस लंबे समय से उनकी फिल्‍म का इंतजार कर रहे हैं, जिनमें छापक और 83 शामिल है। इन फिल्‍मों के अलावा एक खबर यह थी कि दीपिका बहुत जल्‍द लव रंजन की फिल्‍म में नजर आ सकती हैं। लेकिन जैसे ही यह खबर फैली फैंस ने दीपिका के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया है। लोगों की नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि उन्‍होंने सोशल मीडिया पर #notmydeepika ट्रेंड करने लगा। इस हैशटैग का इस्‍तेमाल कर लोग अपना विरोध जता रहे हैं। क्‍योंकि दीपिका पादुकोण अपने फैंस का बहुत ख्‍याल रखती हैं, इसलिए लोगों को लगा था कि उनके विरोध करने के बाद इस फिल्‍म के लिए मना कर देगी। लेकिन कुछ खबरों के माने तो दीपिका न केवल इस फिल्‍म को कर रही हैं बल्कि इसे करने के लिए बहुत ज्‍यादा एक्‍साइटेड भी है। आप सोच रहे होंगे कि भला दीपिका के इस फिल्‍म को करने के पीछे भला इतना बवाल क्‍यों मचा है तो आपको बता दें कि पिछले साल लव रंजन का नाम पिछले साल #metoo मूवमेंट के साथ उछला था। #NotMyDeepika के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें। 

Disclaimer