By Shruti Dixit04 Mar 2020, 10:56 IST
इस महिला दिवस आइए कुछ नया करते हैं। महिला दिवस पर महिलाओं के लिए खास एक कविता अपने दोस्तों से शेयर करते हैं। ये कविता है महिलाओं के लिए, ये कविता है उन लोगों के लिए जो महिलाओं को किसी न किसी तरह से कमतर साबित करने की कोशिश करते हैं। ये परफेक्ट रिस्पॉन्स साबित हो सकती है उन लोगों के लिए जो कहते हैं कि आप परफेक्ट नहीं हैं। इस महिला दिवस पर उन सभी को बता दीजिए कि आप सबसे बेस्ट हैं। इस कविता के लिखा है मेघा मामगेन ने और इसे पढ़ा है अपूर्वा पुरोहित ने।