आंख मार कर रातों-रात स्टार बन चुकीं साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। इस बार वह अपने दूसरे संसेशनल वीडियो की वजह से चर्चाओं में हैं। इस बार वैलेंटाइन डे वीक शुरू होने से पहले ही प्रिया प्रकाश की फिल्म ‘अरू अडार लव ’ का वीडियो रिलीज हुआ था जो बेहद कम समय में ही वायरल हो गया। इस वीडियो को लोग देख तो खूब रहे हैं मगर, इसे नपसंद करने वालों की भी कमी नहीं है।
क्या है वीडियो
वीडियो में प्रिया प्रकाश अपने को-स्टार रोशन अब्दुल रहूफ के साथ हैं। वीडियो में दोनों लोग रोमांटिक बातें करते हैं। वीडियो में दोनों स्कूल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। दोनों छुप कर बातें कर रहे हैं। एक्टर देखता है कि कहीं कोई उन्हें देख तो नहीं रहा। उसके बाद वह एक्ट्रेस को किस कर लेता है।
#OruAdaarLove’s #PriyaPrakashVarrier, #RoshanAbdul share a kiss in new clip from the moviehttps://t.co/UTGdfwP4Ui pic.twitter.com/FcjdImdL5I
— HT Entertainment (@htshowbiz) February 8, 2019
इसे जरूर पढ़े: विंक गर्ल प्रिया प्रकाश की ‘श्रीदेवी बंगलो’ में खुलेंगे श्रीदेवी की जिंदगी के कई राज
यह सभी कुछ स्कूल प्रिमाइसेस के अंदर हो रहा होता है। इस वीडियो को 3 दिन में ही 20 लाख यूजर्स से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। मगर, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग एप्रीशिएट कम कर रहे हैं और नेगेटिव कमेंट्स ज्यादा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि स्कूल में इस तरह की हरकतों को फिल्म में दिखाना बच्चों के फ्यूचर के साथ खिलवाड़ करना है।
I don't know when these Indians will stop with their prejudices.Dude! everyone kisses in school..if it's shown in a film what's wrong with that?!and it was not a passionate kiss even😑😑 #PriyaPrakashVarrier #OruAdaarLove
— Appy💜/Happy Rosie Day (@arpitamusic) February 8, 2019
आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश का एक साल पहले भी एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। वह वीडियो भी इसी फिल्म का था और उस वीडियो में प्रिया को आंख मारते हुए दिखाया गया था। उस वक्त भी प्रिया के वीडियो का काफी पसंद किया गया था। उनके इस वीडियो पर फतवा भी जारी किया गया था और फिल्म को रिलीज न होने देने की धमकी भी मिली थी। मगर, प्रिया प्रकाश उस दिन के बाद से काफी पॉपुलर हो गईं और आज भी वह हमेशा चर्चा में छाई रहती हैं।
#PriyaPrakashVarrier #OruAdaarLove Stop creating bad influence among the school kids...will u accept if it happen to ur child...
This is thumbs down from my side.👎👎
— Harshit Kabra (@harshitspkabra) February 8, 2019
प्रिया प्रकाश का बॉलीवुड डेब्यू
प्रिया प्रकाश की साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी डेब्यू होने वाला है। हालही में उनकी फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी की लाइफ स्टोरी है मगर, प्रिया इस बात से इंकार कर चुकी हैं।
इसे जरूर पढ़े: प्रिया प्रकाश से जुड़ी इस खबर को सुन आप हो जाएंगी हैरान, बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस्स को छोड़ दिया पीछे
ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रिया ने कहा था, ‘ ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म की कहानी क्या है मगर, फिल्म में मैं महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का किरदार निभा रही हूं।’