कमल हासन से अपनी बेटी की शादी करवाना चाहती थीं श्रीदेवी की मां, इस वजह से नहीं हो सका रिश्ता

कमल हासन और श्रीदेवी की केमिस्ट्री हमेशा की दर्शकों को बेहद पसंद आई। श्रीदेवी की मां चाहती थीं कि उनकी बेटी और कमल हासन दोनों शादी के बंधन में बंध जाएं। हालांकि, कुछ वजहों से यह ना हो सका। 

Mitali Jain
why kamal haasan and sridevi did not get married in hindi

कमल हासन भारतीय फिल्म जगत का एक जाना माना नाम है। वे सिर्फ एक एक्टर ही नहीं है, बल्कि बेहतरीन डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और प्लेबैक सिंगर भी हैं। कमल हासन ने परदे पर कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है और कई एक्ट्रेस के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद भी की गई है। लेकिन जिस अदाकारा के साथ परदे पर लोग उन्हें एक्टिंग करते हुए देखने को बेताब रहते थे, वह थीं श्रीदेवी। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने बेहद ही कम उम्र में कमल हासन के साथ काम करना शुरू कर दिया था।

जल्द ही उनके लिंकअप की खबरें फैलने लगी थीं। यहां तक कि खुद श्रीदेवी की मां चाहती थीं कि श्रीदेवी और कमल हासन शादी कर लें। लेकिन इनका रिश्ता अच्छी दोस्ती और एक-दूसरे के प्रति सम्मान का था। ऐसे में कमल हासन ने श्रीदेवी के साथ शादी करने से मना कर दिया था। तो चलिए जानते हैं कि क्या था वह किस्सा-

कई फिल्मों में किया साथ काम

Kamal hasan and sridevi in hindi

कमल हासन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। उनकी लव लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही। उन्होंने श्रीदेवी के साथ भी कई फिल्मों जैसे वरुमायिन निरम शिवप्पु, वाज़वे मायम और मूंद्रम पिराई आदि में काम किया।

इसे ज़रूर पढ़ें-एक समय पर श्रीदेवी बोनी कपूर को बांधती थीं राखी, जानें कैसे हुआ दोनों को प्यार

इन दोनों की शानदार केमिस्ट्री को देखने के लिए लोग हमेशा बेताब रहते थे। उन्हें सबसे रोमांटिक ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक माना जाता था। बता दें कि कमल हासन श्रीदेवी से पहली बार 1976 में तमिल फिल्म मूंदरू मुदिचु के सेट पर मिले थे। उस समय श्रीदेवी की उम्र महज 13 साल थी। चूंकि उस समय श्रीदेवी फिल्म जगत में नई थी, इसलिए कमल हासन फिल्म के दौरान उन्हें काफी सपोर्ट कर रहे थे और इस तरह जल्द ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए।

फैलने लगीं डेटिंग की अफवाहें

Love story of sridevi and kamal hasan

उस समय कमल और श्रीदेवी ने कई फिल्मों में साथ काम किया। इतना ही नहीं, फिल्मों में उन्हें लव सीन्स करने में भी कोई परेशानी नहीं थी, जिसके कारण फैन्स को ऐसा लगने लगा कि कमल हासन और श्रीदेवी सिर्फ को-एक्टर या अच्छे दोस्त से बढ़कर है।

ऐसे में उनकी डेटिंग की खबरें फैलने लगीं। इस दौरान कमल हासन ने श्रीदेवी के साथ अपनी डेटिंग की अफवाहों को खत्म करने की भी कोशिश की। वहीं, अगर श्रीदेवी की बात करें तो वह कमल हासन की बहुत इज्जत करती थीं और आखिरी सांस तक उन्हें सर ही कहकर बुलाती थीं।

श्रीदेवी की मां करवाना चाहती थीं शादी

Love story of sridevi and kamal hasan ()

हर मां की तरह श्रीदेवी की मां भी चाहती थीं कि उनकी बेटी का घर बस जाए और वह अपने जीवन में बेहद खुश रहे। उन्हें लगता था कि कमल हासन श्रीदेवी के लिए एक अच्छे लाइफ पार्टनर साबित हो सकते हैं। ऐसे में वे चाहती थीं कि कमल हासन श्रीदेवी से शादी कर लें।

इस बात का खुलासा खुद कमल हासन ने श्रीदेवी के निधन के बाद एक नोट “श्रीदेवी के 28 अवतार“ के जरिए किया। उन्होंने इस नोट में बताया कि वह और श्रीदेवी घनिष्ठ मित्र थे और श्रीदेवी की मां अक्सर उनसे अपनी बेटी से शादी करने की बात करती थीं।

कमल हासन ने नहीं किया हां

kamal hasan love story

हालांकि, कमल हासन श्रीदेवी को अपना अच्छा दोस्त मानते थे, लेकिन फिर भी उन्होंने श्रीदेवी से शादी करने से मना कर दिया। दरअसल, वह श्रीदेवी को अपने परिवार का सदस्य मानते थे और वह उनसे शादी नहीं कर सकते थे। उन्होंने श्रीदेवी की मां से कहा था कि अगर ऐसा होता है, तो श्री और मैं दोनों एक-दूसरे को इतना पागल कर देंगे कि मुझे अगले ही दिन उसे उसके घर वापस भेजना होगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-श्रीदेवी ने इस कारण 8 महीने तक नहीं की थी बोनी कपूर से बात, बड़ी फिल्मी है इन दोनों की लव स्टोरी

इसके अलावा, श्रीदेवी से शादी ना करने के पीछे एक वजह की यह भी थी कि कमल हासन ने कभी भी विवाह की संस्था में विश्वास नहीं किया। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कभी शादी में विश्वास नहीं किया। उन्हें शादी नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने अपनी लेडी लव की सुविधा के लिए शादी की।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer