Delhi New Mayor Shelly Oberoi: दिल्ली के नए मेयर को चुनने से जुड़ी पिछले कुछ समय से तरह-तरह की बातें सामने आ रही थीं। तमाम बाधाओं के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेयर के पद के लिए चुनाव रखा गया था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की डॉ. शैली ओबेरॉय ने जीत हासिल की।
इसी के साथ हमें यह तो पता चल गया है कि दिल्ली का नया मेयर कौन है। आइए जानते हैं दिल्ली की नयी मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
कौन हैं डॉ. शैली ओबेरॉय (Who is Shelly Oberoi)
डॉ. शैली ओबेरॉय की एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.कॉम किया है। बी.कॉम के साथ-साथ डॉ. शैली ओबेरॉय के पास एम.कॉम, पीजीडीएम और एमफिल की डिग्री भी है। दिल्ली की नई मेयर यूजीसी नेट क्वालिफाइड भी हैं।
पढ़ाई पूरी करने के बाद शैली ओबेरॉय दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, इग्नू में रिसर्च स्कोलर और नर्सी मूंजी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ेंः कौन है श्रद्धा जैन जिससे PM Modi मिलते ही बोले Aiyyo
पार्षद हैं शैली ओबेरॉय
Delhi Mayor Elections
— AAP Report (@AAPReport) February 22, 2023
AAP Mayor candidate @OberoiShelly and AAP Deputy Mayor candidate @AaleyIqbal at civic centre today pic.twitter.com/e171TyEZSI
शैली ओबेरॉय दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा से पार्षद हैं। उन्होंने पार्षद के चुनाव में भाजपा की दीपाली कपूर को हराया था। शैली 2020 तक आम आदमी पार्टी की वीमेन सेल की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।
पढ़ाई में हैं काफी अच्छी
Delhi Mayor Elections
— AAP Report (@AAPReport) February 22, 2023
AAP Mayor candidate @OberoiShelly and AAP Deputy Mayor candidate @AaleyIqbal at civic centre today pic.twitter.com/e171TyEZSI
डॉ. शैली ओबेरॉय पढ़ाई में शुरुआत से ही काफी अच्छी रही हैं। उन्होंने कॉलेज के दौरान मिस कमला रानी प्राइज एंड स्कॉलरशिप भी जीती थी जो कुछ ही विद्यार्थियों को दी जाती है।
इसे भी पढ़ेंः महिला सशक्तिकरण: आम आदमी पार्टी का वादा, उत्तराखंड में महिलाओं को दिए जाएंगे प्रति माह 1000 रुपए
तो ये थी दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा शैली ओबेरॉय से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter