आसाराम बापू.... वो नाम जिसने सन 1980 से 2013 तक अपना बहुत बड़ा साम्राज्य बना लिया था। एक कुटिया से लेकर करोड़ों के आश्रम तक का सफर सिर्फ प्रवचन देकर पूरा किया था। आसाराम को बापू नाम भी तभी मिला जब लोगों ने उसे संत की उपाधि दे दी थी। आसाराम 2013 से जोधपुर जेल में बंद हैं और दो अलग-अलग रेप केस का दोषी पाए गए हैं। सिर्फ आसाराम बापू ही नहीं बल्कि उनके बेटे नारायण साईं को भी रेप केस के आरोप में जेल हो गई है। उनके ऊपर केस अभी भी जारी है।
आसाराम और नारायण साईं के अलावा इन आरोपों में आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और उनकी बेटी भारती भी शामिल हैं जो अभी जमानत पर रिहा हैं। अब जब परिवार के सभी पुरुष जेल में हैं तो भला इतना बड़ा साम्राज्य संभालने की जिम्मेदारी किसकी हुई? ये जिम्मा उठाया है आसाराम की बेटी भारती ने।
कौन हैं भारती श्री?
आसाराम की बेटी भारती का जन्म 1975 में हुआ था। इसके दो साल पहले ही आसाराम ने अपनी मोटेरा वाली कुटिया को आश्रम बना दिया था। साबरमती गुजरात में इनका जन्म हुआ था और बचपन से ही भारती अपने पिता के नक्शे कदम पर धार्मिक राह पर चलने लगीं।
2013 के बाद से ही आसाराम और नारायण साईं दोनों ही जेल में हैं और तब से ही भारती श्री अपने पिता का 10 हज़ार करोड़ का साम्राज्य संभाल रही हैं। भारती श्री की उम्र 43 साल है और उनके समर्थक भी कम नहीं हैं।
इसे जरूर पढ़ें- आसाराम बापू को जेल पहुंचवाने में इस लेडी सिंघम का है हाथ
वो अपने पिता की जगह प्रवचन भी देती हैं और अहमदाबाद बेस्ड संत श्री आसारामजी ट्रस्ट को संभालने के साथ-साथ वो अपने पिता के सभी आश्रम देखती हैं।
पूरे भारत में संभाल रही हैं आश्रम का काम
विवादित आसाराम बापू की पूरे गुजरात में 45 प्रॉपर्टीज हैं और उसके अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में 33 अन्य प्रॉपर्टीज हैं। उन सभी में बारी-बारी से भारती जाती हैं और सारा काम काज संभालती हैं। इतना ही नहीं वो प्रवचन भी देती हैं और आश्रम का पूरा काम काज देखती हैं।
भारती श्री भी थीं रेप केस की आरोपी
जैसा कि हमने पहले बताया कि आसाराम का पूरा परिवार ही सूरत की दो बहनों के रेप केस में शामिल है, भारती पर भी काफी गंभीर आरोप लगे हैं। एक समय भारती और उनकी मां लक्ष्मी भी जेल में ही थीं, लेकिन बाद में वो दोनों बेल पर रिहा हो गई थीं। भारती श्री और उनकी मां पर आरोप था कि वो आसाराम और नारायण साईं के पास लड़कियों को भेजती थीं। एक समय में पूरा परिवार ही जेल के अंदर था, लेकिन ये केस जैसे-जैसे खिंचता गया वैसे ही भारती श्री और लक्ष्मी को रिहा कर दिया गया। हाल ही में आए फैसले में लक्ष्मी और भारती को निर्दोष भी साबित किया गया है और इसलिए फिल्हाल उन्हें इस केस से राहत मिल गई है।
पिता की गिरफ्तारी से पहले ही आ गईं थीं लाइमलाइट में
आसाराम की गिरफ्तारी 2013 में हुई थी, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब आसाराम बापू से मिलने के लिए लोग घंटों लाइन में खड़े रहते थे। 2003-2004 की बात है जब भारती ने पिता के साथ सत्संग में जाना शुरू किया था और वो धीरे-धीरे आश्रम के काम को संभालने लगीं। भारती के अंदर प्रवचन देने की क्षमता अपने पिता की तरह है जो लोगों को मनमोहित कर देती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- गुजरात हाईकोर्ट ने आसाराम को सुनाई बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा
भारती श्री की शादी
भारती श्री की शादी 1997 में हुई थी, लेकिन पब्लिक डोमेन में उनके पति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। भारती श्री का तलाक कुछ ही समय बाद हो गया था और तब से ही वो आश्रम के सारे काम-काज में ध्यान देने लगीं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके प्रवचन भी सोशल मीडिया के जरिए होते हैं। इसके साथ ही भारती श्री ने तकनीक का सहारा लेकर अपना काम करना शुरू किया और भले ही उनकी ख्याति उनके पिता की तरह ना हो, लेकिन फिर भी उनके समर्थक कम नहीं हैं।
भारती श्री के प्रवचन क्या आपने सुने हैं? अपने जवाब हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
All Photo Credit: Facebook