भाग-दौड़ भरी जिंदगी में आजकल की सभी ख्वाहिशें ऑनलाइन पूरी हो जाती हैं। ब्यूटी पार्लर, योगा टीचर,ऑनलाइन डेटिंग और ऑनलाइन मैट्रिमोनियल तक। सब कुछ बस एक क्लिक दूर। अब वो दिन नहीं रहे जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए वर या वधु की तलाश करते थे। अब अधिकतर लोग मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर भरोसा करने लगे हैं। पर ऑनलाइन साइट्स जो पार्टनर ढूंढने की बात करती हैं उनकी सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि सामने वाला पार्टनर सही मिलेगा या नहीं।
इसके साथ-साथ आपको यह भी ध्यान रखना होता है कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर फोटो कैसी लगानी चाहिए और किन फोटो को आपको मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर भूलकर भी यूज नहीं करना चाहिए। इसके बारे में मैट्रिमोनियल साइट बेटरहाफ के सीईओ और को-फाउंडर पवन गुप्ता ने कुछ जरूरी टिप्स बताई हैं।
1)फिल्टर वाली फोटो
आज के समय में लोग फिल्टर लगा कर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती को परिभाषित करते हैं लेकिन मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अगर आप फिल्टर वाली फोटोज का यूज करेंगी तो इससे आपके पार्टनर के साथ बॉन्डिंग अधिक स्ट्रांग नहीं रहेगी।
ऐसी तस्वीरें देखने में दिलचस्प लगती हैं और बेहद खूबसूरत भी लगती हैं लेकिन इससे आपके चेहरे को इतना अधिक सुंदर दिखाया जाता है जो वास्तव में नहीं होता है।(मैट्रिमोनियल साइट पर जीवनसाथी चुनने से पहले फेक प्रोफाइल के बारे में जान लें ये 5 बातें) मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अगर आप फिल्टर वाली फोटोज को ही यूज करती हैं तो ऐसा करने से आप कुछ समय के लिए अपने मनचाहे व्यक्ति के दिल में तो जगह बना पाएंगी पर भविष्य में कभी भी आपका रिश्ता खत्म होने की संभावना अधिक होती है।
2)फोटोशॉप न करें
आपको यह समझना चाहिए कि आप एक जीवन साथी की तलाश कर रही हैं तो फोटो आप पर केंद्रित होनी चाहिए और ऐसी प्रोफाइल फोटो लगाए जो फोटोशॉप न हो। आपको उन तस्वीरों को अपलोड करने का प्रयास करना चाहिए जो आपके चेहरे की विशेषताओं और भावों पर अधिक केंद्रित है और जो तुरंत आपके साथ कनेक्शन पैदा कर सकें।
इसे भी पढ़ें- मैट्रिमोनियल वेबसाइट से जुड़ी ये जानकारी आ सकती है आपके काम
3)केवल अच्छा साइड शॉट्स शेयर करना
यह तो हम सभी जानते हैं कि हर व्यक्ति बहुत अधिक खूबसूरत नहीं होता है। अगर आपको लगता है कि आपकी लेफ्ट साइड या राइट साइड प्रोफाइल में से एक ज्यादा बेहतर है और आप हमेशा उस साइड प्रोफाइल को ही मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर शेयर करती हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे दूसरे व्यक्ति के मन में आपक वैसी ही ईमेज बनती है और जब वह व्यक्ति आपसे पहली बार मिलेगा तो वह यह भी धारणा बना सकता है कि आपने अपनी असली फोटो को पोस्ट नहीं किया है। इससे आपकी गलत ईमेज व्यक्ति के मन में बनेगी।
इसे भी पढ़ें-मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए तलाश रहीं हैं पार्टनर तो इन तरीकों से खुद को रखें सेफ
मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर फोटोज यूज करने से पहले आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए। गर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें साथ ही कमेंट करके हमें बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik