
साल की सबसे लंबी रात जल्द ही आने वाली है। इस साल 22 दिसंबर को सबसे छोटा दिन है और सबसे लंबी रात भी इस तारीख को होगी। आपको बता दें कि हर साल विंटर सोल्सटिस होता है। विंटर सोल्सटिस के दिन उत्तरी गोलार्द्ध यानी नॉर्थेर्न हेमिस्फीयर में सर्दियों के मौसम की शुरुआत होती है और यह 20 मार्च तक चलती है। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी हुई कुछ खास और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में।

विंटर सोल्सटिस के नाम से जाना जाने वाले इस दिन पर मकर रेखा यानी ट्रॉपिक आफ कैप्रीकॉर्न पृथ्वी के सबसे पास होती है और पृथ्वी अपने एक्सिस ऑफ रोटेशन पर लगभग 23.5 डिग्री झुकी हुई होती है। यह एक खगोलीय घटना भी है।
आपको बता दें कि पृथ्वी के झुकाव के चलते हर हेमिस्फीयर को पूरे साल अलग-अलग मात्रा में सूर्य की किरणें प्राप्त होती है और 22 दिसंबर को सूर्य की किरणें सीधे ही इक्वेटर के दक्षिण की ओर ट्रॉपिक आफ कैप्रीकॉर्न के साथ पहुंचती है।(दुनिया भर की इन जगहों पर देखें खूबसूरत Sunset के नजारे)
आपको बता दें कि ये किरणें सीधे ही पूरे साल में दो बार पृथ्वी पर इक्वेटर से होकर पहुंचती हैं। साल में एक बार 22 दिसंबर में ये किरणें पहुंचती हैं और दूसरी बार 21 जून को पहुंचती है। इस दिन सूर्य पृथ्वी से काफी दूर रहता है जिससे चांद की रोशनी पृथ्वी पर काफी देर तक रहती है।
इसे जरूर पढ़े: रोजाना दिखने वाली चीजों से जुड़ी रोचक बातें, क्या आप जानते हैं इनके बारे में
आपको बता दें कि सॉल्सटिस शब्द लैटिन भाषा से लिया गया है और इसका अर्थ होता है कि सूर्य अभी स्थिर है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोल्सटिस के समय सूर्य जब अपनी दिशा उत्तर या दक्षिण की ओर बदलता है उससे पहले थोड़ी देर के लिए स्थिर हो जाता है। 22 दिसंबर को शीतकालीन संक्रांति भी कहा जाता है। साइंस के अनुसार इस दिन को दक्षिणायन भी कहते हैं। विंटर सोल्सटिस पर रात लगभग 16 घंटे की होती है।
आपको बता दें कि इस दिन ईरान, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, अजरबैजान और अर्मेनिया में विंटर सोल्स्टिस को यालदा या शब ए याल्दा के तौर पर मनाया जाता है।(एशिया का सबसे साफ गांव है भारत में) वहीं यहूदी लोगों के द्वारा विंटर सोल्स्टिस को तेकूफात तेवेत के नाम से जाना जाता है जिसे सर्दी की शुरुआत के तौर पर देखा जाता है और चीन में इस दिन पर एक भोज का आयोजन भी होता है जिसमें कई परिवार साथ में भोजन करते हैं। आपको यह भी बता दें कि ईसा पूर्व स्कॅन्डिनेवियन द्वीपों पर यूल त्यौहार के तौर पर मनाया जाता था जो 12 दिनों तक चलता था।
इसे जरूर पढ़े: क्या आप जानते हैं दिल्ली के इन बेहद खूबसूरत सनसेट पॉइंट्स के बारे में
तो ये थी साल की सबसे लंबी रात के बारे में जानकारी। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।