Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर किसी से बात करते समय जरूर पूछें ये सवाल

    आजकल शादी के लिए सही पार्टनर चुनना एक बहुत बड़ा इशू हो गया है। ऐसे में मैट्रिमोनियल वेबसाइट का सहारा लेना ही पड़ता है। पर यहां बसे बड़ी समस्या ये होती है कि आखिर पूछा क्या जाए।   
    author-profile
    Updated at - 2023-01-26,13:00 IST
    Next
    Article
    What questions to ask on matrimonial websites

    अपने लिए सही पार्टनर चुनना रेत के ढेर में सुई ढूंढने जैसा है। जिंदगी को बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए किसी एक साथी की जरूरत होती है। अगर आप भी शादी करने के बारे में सोच रही हैं तो यकीनन आपने भी मैट्रिमोनियल वेबसाइट के बारे में सोचा होगा। ये भी हो सकता है कि आपकी प्रोफाइल मैट्रिमोनियल वेबसाइट में हो। मैट्रिमोनियल वेबसाइट में किसी से मिलने का मतलब सीधा सा है कि आप किसी अनजान व्यक्ति से मिलने जा रही हैं। 

    यकीनन आपके परिवार वाले तो पार्टनर को लेकर जांच-पड़ताल करेंगे ही, लेकिन अगर आपकी बात की जाए तो कुछ ऐसे सवाल हैं जिन्हें आपको अपने प्रॉस्पेक्ट पार्टनर से पूछना चाहिए। आज हम उन्हीं सवालों के बारे में बात करने जा रहे हैं। 

    1. आपके फ्यूचर गोल्स और प्लान क्या हैं?

    हॉबीज और क्या हाल चाल है ये सब पूछने के बाद सबसे पहले आप फ्यूचर प्लान्स के बारे में पूछिए। ये जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के सपनों को जानें। इस बारे में जानकारी रखना जरूरी है कि फ्यूचर में आपका पार्टनर करियर को लेकर क्या करना चाहता है? क्या वो घर में रहना चाहता है? क्या वो शहर छोड़ना चाहता है, क्या उसे विदेश में बसना है? क्या वो आगे चलकर बिजनेस बदलना चाहता है, क्या आगे चलकर पैशन फॉलो करना चाहता है? ये सारे सवाल पूछ लेने जरूरी हैं। 

    matrimonial website and issues

    इन सवालों से आपको ये समझ आता है कि आगे चलकर उसके जो प्लान्स हैं उनमें आप सेट हो पाएंगी या नहीं। 

    इसे जरूर पढ़ें- मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स का मेरा एक्सपीरियंस बहुत कुछ सिखा गया

    2. क्या दोनों परिवारों की जिम्मेदारी लेना मुमकिन है? 

    पार्टनर से पहले ही ये पूछ लें कि क्या वो दोनों परिवारों की जिम्मेदारी ले सकता है या नहीं। पति का परिवार आपका हो सकता है, लेकिन क्या आपका पति आपके परिवार को भी अपना बना सकता है? ये समझना जरूरी है कि क्या आपका पति आपकी मां को शादी के बाद अपने साथ रख सकता है या नहीं?  

    रिस्पॉन्सिबिलिटी किस तरह से ली जाएगी और शादी के बाद क्या आप अपने परिवार वालों को पैसे भेज पाएंगी या नहीं। ये सारी चीजें पता होनी जरूरी है।  

    3. क्या आप कभी अकेले रहे हैं या फिर हमेशा परिवार के साथ?

     आजकल न्यूक्लियर फैमिलीज का चलन बढ़ गया है और अधिकतर बच्चे अपने माता-पिता को छोड़कर किसी बड़े शहर में चले जाते हैं। ऐसे में आपका फ्यूचर पार्टनर क्या माता-पिता के साथ रहता है? क्या हमेशा से अकेला रहा है? या फिर वो अभी अकेला रहता है और बाद में माता-पिता के साथ रहने का इरादा है ये सब कुछ आपको पता होना चाहिए। ऐसा ना हो कि आपकी अपनी पर्सनल स्पेस ही खत्म हो जाए और आपका पति आगे चलकर आपके प्लान्स के हिसाब से ना रहे। आपको ये सारी बातें शुरू में ही क्लियर कर लेनी चाहिए।  

    matrimonial website questions to ask

    4. परिवार के बारे में जानकारी लें 

    आप परिवार में सबसे ज्यादा करीब किसके हैं? परिवार में कौन सबसे ज्यादा फेवरेट है आदि बहुत कुछ है जिसकी जानकारी आपको पहले ले लेनी चाहिए। ससुराल में पति के पारिवारिक रिश्ते कैसे हैं ये पहले से ही जान लेना ज्यादा सही है। पति का जुड़ाव परिवार से कितना ज्यादा है ये आपको ये समझने में मदद करेगा कि पति रिश्ते निभाने में कैसा है।  

    इसे जरूर पढ़ें- मैट्रिमोनियल वेबसाइट से जुड़ी ये जानकारी आ सकती है आपके काम 

    5. पार्टनर से उम्मीदें क्या हैं?

     कैसा पार्टनर चाहिए ये सवाल तो आम है, लेकिन पार्टनर से उम्मीदें क्या हैं ये जानकारी भी लेनी चाहिए। ये जरूरी है कि आपका पार्टनर खुलकर आपसे बात करे और ये जानें कि आखिर वो क्या चाहता है। वो एक वर्किंग वुमन चाहता है? वो एक घरेलू लड़की चाहता है? वो कहीं ये तो उम्मीद नहीं कर रहा कि ऑफिस का काम करने के बाद भी घर की पूरी जिम्मेदारी आपकी ही होगी? ये सवाल पूछना जरूरी है क्योंकि आपको ये पता होना चाहिए कि क्या वाकई आपका पार्टनर आपको अपनी आइडियल वाइफ के रूप में देखता है या नहीं? 

    इसके अलावा, नॉर्मल बॉन्डिंग कैसी हो रही है वो जानना भी जरूरी है। आपकी पर्सनैलिटी कितनी मैच करती है उसके हिसाब से ही आप अपना पार्टनर चुन सकती हैं। आपके हिसाब से मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स में सबसे पहले क्या सवाल करना चाहिए? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi