ज्योतिष शास्त्र में घर में इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों में से कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है। इनमें लाल मिर्च, काली मिर्च, हल्दी, हींग, नमक आदि मसालों के टोटकों से कई काम आसान बन जाते हैं और नकारात्मक शक्तियां भी दूर भाग जाती हैं।
हम आपको पहले के कुछ आर्टिकल्स में भिन्न-भिन्न मसालें के प्रयोग से जीवन को बेहतर बनने के टोटके बता चुके हैं। आज हम आपको हींग के कुछ ऐसे टोटके बताएंगे, जो न केवल आपको बुरी नजर से बचाएंगे बल्कि जीवन में आ रही कठिनाइयों को भी दूर करेंगे।
हमने इस बार पंडित एवं ज्योतिषार्चाय विनोद सोनी से जाना कि हाथ की कलाई में हींग बांधने से क्या लाभ होते हैं। वह कहते हैं, 'हींग का संबंध बुध और बृहस्पति ग्रह से होता है। इसलिए इन्हें प्रसन्न रखने और मजबूत बनाने के लिए हमें खाने में हींग का प्रयोग जरूर करना चाहिए। खाने में हींग पसंद नहीं है तो आपको हाथों की कलाई में हींग को बांध लेना चाहिए, क्योंकि इसकी सुगंध भी काफी प्रभावशाली होती है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है।'
बुरी नजर से बचाती हैं हींग
अगर आप किसी लाल कपड़े में हींग को बांध कर कलाई पर पहनती हैं, तो इससे आपको बुरी नजर नहीं लगती है। खासतौर पर यह टोटका नवविवाहिता, शिशु और गर्भवति महिलओं के लिए है। अगर एक पीले कागज में हींग रखकर उसे लाल कपड़े में बांध दिया जाए और फिर इस कलावे को आप अपने बाएं हाथ पर पहन लें।
जानलेवा रोग होने पर हींग के उपाय
अगर किसी जातक को जानलेवा रोग हो गया है, तो यह संकेत है कि आपका बुध ग्रह कमजोर है। यदि ऐसा होता है, तो आपको कलाई पर बुधवार के दिन हींग बांध लेनी चाहिए। ऐसा करने से रोग का प्रभाव थोड़ा कम होता है और सेहत में सुधार भी होता है। अगर आप कलाई पर हींग नहीं बांध पा रही हैं तो बाजुओं पर भी हींग बांध सकती हैं या फिर नाभी में हींग का घोल लगा सकती हैं।
प्रभावित हो रही है सुंदरता तो अपनाएं हींग का टोटका
बुध के कमजोर होने पर आपके बाल झड़ सकते हैं। यदि ऐसा अचानक हो और आपकी सुंदरता प्रभावित हो रही हो तो आपको हींगा का टोटका आजमाना चाहिए। आप अपनी कलाई पर थोड़ी सी हींग लेकर बांध सकती हैं। इस हींग को हर 21 दिन में एक बार जरूर बदल लें। ऐसा करने से आपको बहुत अच्छा असर नजर आएगा।
मान-सम्मान के लिए हींग का टोटका
अगर किसी महिला को लग रहा है परिवार के सदस्य उसकी ज्यादा इज्जत नहीं करते हैं, तो उसे भी हाथों पर हींग बांध लेनी चाहिए। ऐसा करने से आपको लोगों के व्यवहार में फर्क नजर आने लग जाएगा।
नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए हींग के टोटके
अगर आप किसी नकारात्मक स्थान जैसे समशान घाट, कब्रिस्तान, किले, बहुत समय से बंद पड़े घर आदि में जा रही हैं, तो हाथों में कलाई बांध लेने पर कोई भी नकारात्मक ऊर्जा आप पर हावी नहीं हो पाएगी।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।