Bigg Boss 13: बिग बॉस के बाद कैसा महसूस कर रही हैं आरती सिंह

आरती सिंह ने बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद अपनी यादों को एक बार फिर HerZindagi.com के साथ ताजा किया। देखें वीडियो। 

Anuradha Gupta

बिग बॉस सीजन 13 को खत्‍म हुए 2 हफ्ते बीत चुके हैं। ऐसे में बिग बॉस 13 के सभी कंटेस्‍टेंट अपनी-अपनी नॉर्मल लाइफ में वापिस लौट चुके हैं। वहीं आरती सिंह, जो बिग बॉस हाउस में सभी के मसलों में घुस जाती हैं अब बिग बॉस 13 से जुड़ी यादों और कंटेस्‍टेंट्स के बारे में क्‍या कहती हैं? बिग बॉस हाउस की कौन सी बात उन्‍हें सबसे ज्‍याद याद आती है? बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद उन्‍होंने क्‍या किया और वह किससे मिलीं? अगर आप यह सारी बातें जानना चाहते हैं तो एक बार यह वीडियो जरूर देखें। 

Disclaimer