दुनिया के हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे को सफलता मिले और वह एक खास मुकाम हासिल करें। जब बेटा या बेटी आत्मनिर्भर बन जाते हैं तो पिता के लिए बेहद ही गर्व करने वाला क्षण होता है। एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है। असम पुलिस चीफ जी पी सिंह ने अपनी बेटी के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपनी आईपीएस बेटी को सैल्यूट करते हुए नजर आए हैं।
पिता ने किया बेटी को सैल्यूट
Words fail me. Received the salute from daughter @aishwarya_ips as she passed out of @svpnpahyd today. Picture courtesy @lrbishnoiipspic.twitter.com/aeHoj9msYG
— GP Singh (@gpsinghips) February 11, 2023
यह एक माता-पिता के लिए गर्व का पल होता है जब उनका बच्चा अपने करियर में बेहतरीन प्रदर्शन करता है। हाल ही में हुई एक वायरल वीडियो में असम पुलिस चीफ जी पी सिंह ने अपने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में पुलिस चीफ जी पी सिंह ने अपनी बेटी को सैल्यूट किया है।
बेटी ने पुलिस एकेडमी से ग्रेजुएट किया था और फिर अपने पिता को सैल्यूट किया। आपको बता दें कि पिता खुद भी असम में पुलिस महानिदेशक हैं। बेटी की सफलता देख पिता गर्व से फूले नहीं समा रहे थे। पिता ने ग्रेजुएशन आयोजन की कुछ फोटोज को भी शेयर किया है।
जी पी सिंह ने अपनी बेटी के साथ पोस्ट की हुई इस वीडियो पर कैप्शन में लिखा है कि 'मेरे पास शब्द नहीं हैं.. बेटी IPS ऐश्वर्या सिंह का सैल्यूट स्वीकार किया है उसने सरकार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी से पास आउट किया।' इस वीडियो में बेटी भी उन्हें सैल्यूट करती हुई नजर आती है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग भी पिता और बेटी की तारीफ कर रहे हैं।
लोग दे रहे हैं बधाइयां
Stuff dreams are made of. At Passing Out Parade of 74 RR @aishwarya_ipspic.twitter.com/qAm6hpWtzP
— GP Singh (@gpsinghips) February 11, 2023
वीडियो और फोटोज को देख कर लोगों ने पिता और बेटी की जोड़ी को बधाई देना शुरू कर दिया है। वीडियो पर कमेंट करके एक यूजर ने लिखा 'बेटी और पिता की जोड़ी बहुत कमाल की है..बहुत-बहुत बधाई।' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि 'हमारे देश के लिए यह गर्व की बात है कि बेटी और पिता एक साथ वर्दी में नज़र आ रहे हैं।'
असम पुलिस के मौजूदा चीफ जी पी सिंह के साथ-साथ यह हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि एक बेटी ने अपनी अलग पहचान बनाई है और खुद उसके पिता ने उसे सैल्यूट किया है।
आपको यह वीडियो कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- twitter