By Shruti Dixit13 Feb 2020, 12:11 IST
पहले प्यार में कुछ ख़ास बात होती है। घबराहट और एक्साइटमेंट का अजीब सा मेल होता है। एक झलक, एक स्माइल, गलती से हाथ छू जाना, कुछ कहना और कुछ भी ना कह पाना... सब छोटी छोटी बातें यादें बन जाती है। इस Valentine's Day पर जी लें वो प्यार के लमहे जिन्हें हम पहले प्यार के तौर पर जानते थे। अगर आपको आपके पहले प्यार की बहुत ही खूबसूरत यादें याद हों तो ये वीडियो जरूर देखिए। नेटफ्लिक्स ने खास तौर पर ये वीडियो एक प्यारी सी फिल्म को लेकर बनाया है। ये वीडियो देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।