Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    जब वर्ल्ड कप स्‍टार अर्चना देवी की मां ने सहा था बेटी को बेचने का आरोप

    आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप में परचम लहराने वाली अर्चना देवी के मां के संघर्ष की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं।  
    author-profile
    • Gaveshna Sharma
    • Editorial
    Updated at - 2023-01-30,14:48 IST
    Next
    Article
    Savitri Devi

    अर्चना देवी- यह नाम सुना-सुना सा जरूर लग रहा होगा आपको। बता दें कि यह वही नाम है जिसने आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इस मैच के बाद से ही अर्चना को लोग अब पहचानने लगे हैं। हर भारतीय की जुबान पर आज उनका नाम है। 

    इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जितना संघर्ष अर्चना ने किया है उससे कही ज्यादा संघर्ष का सामना उनकी मां सावित्री देवी ने किया था। आज हम आपको अर्चना देवी की मां सावित्री देवी के संघर्ष और काटों भरे उसी जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं जब उन्हें बेटी को बेचने और डायन जैसे कड़वे शब्दों और बेबुनियाद आरोपों का सामना करना पड़ा था। 

    ये बात तो जग ज़ाहिर है कि संतान की सफलता के पीछे माता-पिता की कड़ी तपस्या होती है। ऐसी ही तपस्या अर्चना देवी की मां सावित्री देवी ने भी की और साथ ही, समाज के बुरे रूप को भी न सिर्फ देखा बल्कि सहा।

    इसे जरूर पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर जीता पहला अंडर-19 टी-20 विश्व कप  

    अर्चना के पिता और सावित्री देवी के पति का निधन कैंसर के कारण हुआ था। वही, अर्चना के भाई और सावित्री देवी के बेटे ने भी सांप के काटने के बाद दम तोड़ दिया। घर में थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर मिर्त्यु होने के कारण लोगों ने सावित्री देवी को डायन कहना शुरू कर दिया था।

    archna devi under  world cup

    बेटी के सपनों को उड़ान देने के लिए जब मां सावित्री देवी ने अर्चना का स्‍तूरबा गांधी अवासीय बालिका विद्यालय में दाखिला कराया तब पड़ोसियों ने, रिश्तेदारों ने और समाज के लोगों ने उनपर बहुत ही घिनौना इल्जाम लगाया। किसी ने उन्हें बेटी को बेचने वाली कहा तो किसी ने उनके व्यक्तित्व को अपशब्दों से तोला। 

    archna devi life story

    यहां तक कि लोग उन्हें ये तक कहते थे कि उन्होंने अपनी बेटी को गलत रास्ते पर जाने के लिए मजबूर किया है। एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान सावित्री देवी ने बताया कि जिस दिन अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल चल रहा था उस दिन अर्चना को टीवी पर देखने के लिए मेहमानों का तांता लग गया था।

    archna devi mother savitri devi

    ये वही चेहरे थे जिन्होंने कभी अर्चना की मां सावित्री देवी को घृणा की नजरों से देखा था। ये वही चेहरे थे जो कभी रास्ते में सावित्री देवी को देख रास्ता बदल लिया करते थे। अर्चना के बड़े भाई ने बताया कि किस तरह उनकी मां से तमाम मुश्किलों से लड़ते हुए उन्हें ग्रेजुएशन कम्पलीट करवाई और अब वह चाहती हैं कि उनका बड़ा बेटा सरकारी नौकरी करे। 

    archna devi under  world cup

    अर्चना के बड़े भाई ने बताया कि छोटे भाई बुद्धिमान के कहने पर ही मां सावित्री देवी ने अर्चना को क्रिकेट में आगे बढ़ाया और उसके अंदर के टैलेंट को निखरने दिया। अर्चना के छोटे भाई बुद्धिमान ने मरते समय मां के सामने यही इच्छा रखी थी कि अर्चना को क्रिकेट में आगे बढ़ाया जाये। भाई के अंतिम शब्दों को अर्चना ने गुरु वाणी मान क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू किया। 

    इसे जरूर पढ़ें: देर आए दुरुस्त आए BCCI, पर अभी भी महिला क्रिकेट टीम की लंबी जंग है बाकी  

    अर्चना के इस सफर में उनके बड़े भाई और मां के साथ-साथ कुलदीप यादव का योगदान भी सराहनीय है। कुलदीप को अर्चना भैया मानती थीं और उन्हीं से उन्होंने सब सीखा। आज अर्चना की मां सावित्री देवी की तपस्या रंग लाई है। 

    बता दें कि अर्चना ने अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच के दरान इंग्‍लैंड के खिलाफ फाइनल में ग्रेस स्‍क्रीवंस और नियाम हौलेंड के विकेट लिए थे और एक मैक्‍डोनाल्‍ड गे का शॉर्ट कवर्स में दर्शनीय कैच भी लपका था। इसी के बाद से अर्चना ने भारत में अपने नाम का परचम लहरा दिया है। अब अर्चना अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने के लिए जोरों-शोरों से तैयार हैं। 

    तो ये थी अर्चना देवी की मां सावित्री देवी के संघर्ष की कहानी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

    Image Credit: Twitter, Social Media

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi