Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    आर्टिफिशियल ग्रास या प्लांट को किस जगह लगाना होता है शुभ

    आर्टिफिशियल ग्रास या प्लांट को इन दिनों घर में लगाना बेहद आम हो चुका है। हालांकि, वास्तु से जुड़ी कुछ खास बातों का ध्यान भी रखें।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2023-02-03,12:38 IST
    Next
    Article
    home décor vastu tips

    घर की खूबसूरती बढ़ाने में आर्टिफिशियल ग्रास या प्लांट का इस्तेमाल करना लोग बेहद पसंद करते हैं। ये आपकी आंखों के सामने एक हरियाली लेकर आते हैं, लेकिन ये बेहद ही लो मेंटेनेंस होते है। चूंकि ये जल्दी से खराब नहीं होते हैं, इसलिए इनडोर से लेकर आउटडोर तक इनका इस्तेमाल किया जाता है। अमूमन जब इन्हें होम डेकोर में शामिल किया जाता है तो लोग अपने घर के स्पेस पर ध्यान देते हैं। सीढ़ियों से लेकर वॉल तक आर्टिफिशियल ग्रास की मदद से अधिक खूबसूरत बनाए जाते हैं।

    हालांकि, इसके साथ-साथ जरूरी होता है कि आप इन्हें लगाने की दिशा व अन्य कुछ छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखें। अगर वास्तु के अनुसार आर्टिफिशियल ग्रास और प्लांट को लगाया जाता है तो इससे घर में एक पॉजिटिविटी क्रिएट होती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आप आर्टिफिशियल ग्रास को अपने घर में किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं-

    इन दिशाओं में ना लगाएं आर्टिफिशियल ग्रास

    artificial grass vastu

    आर्टिफिशियल ग्रास को उत्तर-पूर्व और दक्षिण (घर की दक्षिण दशा में रखें ये चीजें)-पश्चिम में कभी भी नहीं लगाना चाहिए। अगर इन्हें उत्तर-पूर्व दिशा में लगाया जाता है तो इससे व्यक्ति के विकास के रास्ते बंद हो जाते हैं। उन्हें अपने काम में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम में इन्हें लगाने से घर के मुखिया के काम या कारोबार पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

    इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको भी आता है खुद की मृत्यु का सपना? जानें संकेत

    इस दिशा में लगाएं आर्टिफिशियल प्लांट

    grass vastu

    अगर आप अपने घर में आर्टिफिशियल ग्रास या प्लांट लगाने का मन बना रही हैं तो इसके लिए दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है। हालांकि, इसके अलावा आप उत्तर-पश्चिम अर्थात् वायु कोण में भी इसे लगाया जा सकता है।

    दीवार व सीढ़ियों पर लगाएं

    अगर आप अपने घर में कोई ऊंची दीवार बना रहे हैं और वह दीवार पश्चिम में है तो ऐसे में आप उस दीवार को सजाने के लिए आर्टिफिशियल ग्रास का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा, सीढ़ियों के साइड में भी जो ऊंची दीवार होती है, वहां पर भी आप आर्टिफिशियल ग्रास का इस्तेमाल करें। हालांकि, कोशिश करें कि घर में आर्टिफिशियल ग्रास या प्लांट का इस्तेमाल करते समय उसके साथ-साथ कुछ रियल पौधों को भी वहां पर अवश्य लगाएं। ऐसा करना काफी अच्छा माना जाता है।

    Expert

    सफाई करनी भी है आवश्यक

    अधिकतर लोग आर्टिफिशियल ग्रास या प्लांट का इस्तेमाल इसलिए करना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें बहुत अधिक केयर की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, फिर भी आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि इन पर धूल-मिट्टी व गंदगी जमा हो जाती है। इसलिए समय-समय पर इनकी सफाई अवश्य करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे घर में नकारात्मकता आती है।

    इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको भी आता है खुद की मृत्यु का सपना? जानें संकेत

    टेरेस पर इस्तेमाल करने से बचें

    articfical grass vastu tips

    इन दिनों लोग छत पर भी आर्टिफिशियल ग्रास का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह वे एक खूबसूरत टेरेस (छत से जुड़े वास्तु नियम) गार्डन बनाना चाहते हैं। हालांकि, कोशिश करें कि आप छत पर आर्टिफिशियल ग्रास का इस्तेमाल कम से कम करें। जहां तक हो आप आर्टिफिशियल ग्रास को अवॉयड करें और इसके स्थान पर आप वहां पर रियल ग्रास को उगाने की कोशिश करें। इसके अलावा, किचन, बाथरूम और पूजा स्थान में आर्टिफिशियल ग्रास या आर्टिफिशियल प्लांट को बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

    तो अब आप भी अपने घर में आर्टिफिशियल ग्रास या प्लांट लगाते समय इन छोटी-छोटी बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Image Credit- freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi