murphy bed को खरीदने का है मन तो पहले इन बातों पर दें ध्यान

घर के स्पेस और जरूरत के अनुसार सही बेड का चयन करना बेहद जरूरी होता है। मार्केट में कई तरह के बेड मिलते हैं। मर्फी बेड खरीदते समय आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Mitali Jain
tips to follow while choosing murphy bed in hindi

बेड का इस्तेमाल तो हर घर में किया जाता है। बेड सिर्फ सोने का साधन मात्र नहीं है और यह बेडरूम में रखने के लिए सिर्फ एक फर्नीचर ही नहीं है। बल्कि वास्तव में यह एक जरूरत है। शायद यही कारण है कि मार्केट में रेक्टेंगुलर से लेकर राउंड शेप्ड बेड, बंक बेड से लेकर मर्फी बेड तक कई शेप्स व स्टाइल में बेड मिलते हैं। कई बार हम बिना सोचे समझे ही किसी भी बेड को सलेक्ट कर लेते हैं। जिसके बाद हमें परेशानी होती है।

बेड खरीदने में आपको हजारों रूपए खर्च करने पड़ते हैं और इसलिए यह बेहद जरूरी हो जाता है कि आप किसी भी बेड को चुनने से पहले पूरी रिसर्च कर लें। अगर आप एक स्पेस सेविंग बेड चुनने का मन बना रही हैं तो इससे मर्फी बेड को सलेक्ट करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। हालांकि, मर्फी बेड के अपने फायदे व नुकसान होते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि मर्फी बेड खरीदते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

लिफ्ट मैकेनिज्म पर करें फोकस

murphy buying in hindi

मर्फी बेड को वॉल माउंट बेड भी कहा जाता है, क्योंकि आप इसे दीवार में आसानी से फिट कर सकते हैं। यह बेहद ही स्पेस सेविंग है। हालांकि, इनमें स्पेस को बचाने के लिए लिफ्ट मैकेनिज्म होता है। मर्फी बेड को खोलने और बंद करने के लिए आपके ऊपरी शरीर की थोड़ी ताकत की आवश्यकता होती है।

इसे ज़रूर पढ़ें-वुडेन फर्नीचर खरीदते समय रखें इन बातों का विशेष ध्या

इसलिए, छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह बेड शायद उतना उपयोगी साबित ना हो। हालांकि, इन दिनों मर्फी बेड के लिफ्ट मैकेनिज्म को आसान बनाने के लिए उसमें छोटे व्हील्स भी इस्तेमाल किए जाने लगे हैं। इसलिए, बेड को खरीदने से पहले उसे एक बार चेक अवश्य करें।

वर्टिकल व हॉरिजोन्टल मर्फी बेड

मर्फी बेड इन दिनों वर्टिकल व हॉरिजोन्टल दोनों ही तरह से अवेलेबल हैं। इसलिए मर्फी बेड को खरीदने से पहले यह बेहद जरूरी है कि आप अपने कमरे की जरूरत को अच्छी तरह समझें। वर्टिकल मर्फी बेड उन कमरों के लिए अच्छे माने जाते हैं, जिसमें हाई सीलिंग हो। ठीक इसी तरह, हॉरिजोन्टल मर्फी बेड छोटी जगहों के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं।

फ्रीस्टैंडिंग या बिल्ट-इन मर्फी बेड

Murphy in hindi

इन दिनों मर्फी बेड में आपके पास ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। इन दिनों जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ बिल्ट-इन मर्फी बेड को ही खरीदें। आपके लिए फ्रीस्टैंडिंग मर्फी बेड का ऑप्शन भी अवेलेबल है। मसलन, अगर आप रेंट पर रहती हैं तो ऐसे में आपके लिए फ्रीस्टैंडिंग मर्फी बेड को चुनना अच्छा विचार है। इन्हें आपको दीवार पर फिक्स करने की जरूरत नहीं होती है। वहीं, बिल्ट-इन मर्फी बेड को किसी खास स्थान पर परमानेंट तरीके से फिक्स किया जाता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-ऑनलाइन बेडशीट खरीदने का बना रही हैं मन तो ध्यान में रखें ये टिप्स

मैटीरियल पर भी करें फोकस

मर्फी बेड को सलेक्ट करते समय आपको उसके मैटीरियल पर भी ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक है। आप वुड से लेकर मेटल तक कई ऑप्शन को चुन सकती है। अगर आप एक ड्यूरेबल ऑप्शन को सलेक्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप सॉलिड वुड को चुनें। हालांकि, ये काफी हैवी होते हैं। वहीं, दूसरी ओर मेटल मर्फी बेड अधिक ड्यूरेबल होते हैं और इनमें अक्सर वुडन कैबिनेट और शेल्फ भी डिजाइन किए जाते हैं।

तो अब आप भी इन टिप्स का ध्यान रखें और उसके बाद ही अपने घर के लिए मर्फी बेड को फाइनल करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer