ऑनलाइन शॉपिंग इन दिनों कपड़ों व हाउसहोल्ड आइटम्स तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि हम अपनी जरूरत का हर सामान ऑनलाइन सर्च करते हैं। यहां तक कि अगर आप गार्डनिंग का शौक रखती हैं और अपने प्लांटिंग एरिया में कई तरह के पौधे उगाना चाहती हैं तो ऐसे में सीड्स को भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन दुनिया में आपको हर तरह के सीड्स आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह आप अपनी बगिया में मनचाहे पौधे उगा सकती हैं।
यह सच है कि ऑनलाइन आपको हर तरह के सीड्स मिल जाते हैं, लेकिन किसी भी सीड्स को खरीदने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है। जिससे आप सही सीड्स का चयन कर पाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको ऑनलाइन सीड्स खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए-
पहले स्पेस पर दें ध्यान
घर में गार्डनिंग किसी भी जगह पर संभव है। बालकनी से लेकर विंडो व छत आदि पर आसानी से प्लांट्स रखे जा सकते हैं। इसलिए जब भी आप ऑनलाइन गार्डनिंग सीड्स खरीदने का मन बनाएं तो यह अवश्य देखें कि आपके पास कितना स्पेस है। सही कंटेनर से लेकर मिट्टी, धूप व पानी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ही सीड्स खरीदने चाहिए। हर पौधे को बढ़ने के लिए अलग तरह की जरूरत होती है। कुछ पौधे पानी के बिना भी बढ़ सकते हैं तो कुछ प्लांट्स को फुल सनलाइट की जरूरत होती है। इसलिए, जब आप सीड्स खरीदें तो पहले अपने स्पेस पर फोकस करें।
इसे जरूर पढ़ें- बालकनी गार्डनिंग के दौरान होने वाली समस्याओं को यूं करें दूर
वैरायटी पर भी दें ध्यान
किसी भी प्लांट की कई वैरायटीज होती हैं। ऐसे में अगर आप घर में किसी प्लांट को लगाने का मन बना रही हैं तो आप प्लांट के साथ-साथ उसकी वैरायटी पर भी उतना ही ध्यान दें। किसी भी सीड्स को खरीदने से पहले आप यह अवश्य चेक करें कि आप उस प्लांट की सही वैरायटी को सलेक्ट कर रही हैं। हर्ब्स से लेकर फूल, फल व सब्जियों के सीड्स को आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं। बस जरूरत है कि आप उनकी सही प्रजाति को चुनें।
फ्री ग्रोइंग गाइड्स एक्सेस को भी करें एक्सेस
ऐसी कई वेबसाइट हैं, जो ना केवल आपको ऑनलाइन सीड्स खरीदने का मौका प्रदान करती हैं, बल्कि फ्री ग्रोइंग गाइड्स एक्सेस भी प्रदान करती हैं। मोबाइल ऐप्स से लेकर बुकलेट तक आपको प्रोवाइड कराती हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इससे एक बिगनर भी सीड्स को सही तरह से उगा सकता है। कई तरह के प्लांट्स को लेकर आपकी जानकारी बढ़ती है। जिससे आप बेहतर तरीके से गार्डनिंग कर पाती हैं। ये फ्री गाइड्स आपको भविष्य में सही सीड्स का चयन करने में मदद करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- 50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे
अच्छी क्वालिटी के हों बीज
सीड्स खरीदते समय यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि सीड्स की क्वालिटी अच्छी हो। मसलन, सीड्स को मॉइश्चर फ्री पाउच में पैक किया गया हो। इसके अलावा, उनका साइज, शेप व कलर भी उतना ही अहम् है। कोशिश करें कि आप कमेंट सेक्शन को जरूर पढ़ें और उनकी रियल इमेज को देखें। इससे आपको सीड्स की क्वालिटी का अंदाजा हो जाएगा। इसके अलावा, सीड्स को इस्तेमाल करने के बाद आप बचे हुए बीजों को एक एयरटाइट जार में ठंडी और अंधेरी जगह पर स्टोर करें जिसमें नमी न हो। इससे आपके सीड्स लंबे समय तक खराब नहीं होंगे।
तो अब आप भी ऑनलाइन सीड्स खरीदते समय इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik