रिमोट वर्क में काम करते हुए जरूर फॉलो करें ये पांच टिप्स

अगर आप रिमोट वर्क में काम कर रहे हैं तो अपनी प्रोडक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए आप कुछ आसान टिप्स अपना सकते हैं। जानिए इस लेख में। 

How do I prepare for a remote job

बदलते दौर में लोगों के काम करने का तरीका भी काफी बदल गया है। वो जमाने लद गए, जब लोग ऑफिस जाकर 9 से 5 की जॉब किया करते थे। आज के समय में रिमोट वर्क का चलन भी काफी बढ़ गया है। इंटरनेट के इस युग में आप दिल्ली में बैठकर बेंगलुरू की किसी कंपनी के लिए भी जॉब कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप अपने ही देश में बैठे-बैठे विदेश की किसी कंपनी या ऑफिस के लिए काम कर सकते हैं।

रिमोट वर्क आपको अपने कंफर्ट के अनुसार काम करने का मौका देता है। लेकिन ऐसे कई लोग होते हैं, जो रिमोट वर्क में अपना बेस्ट नहीं दे पाते हैं या फिर उन्हें अपने घर से काम करना थोड़ा ज्यादा मुश्किल लगता है। अगर आपका नाम भी ऐसे ही लोगों की लिस्ट में शुमार है तो यह जरूरी है कि आप कुछ आसान टिप्स को अपनाएं और अपने रिमोट वर्क को अधिक इफेक्टि बनाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

क्रिएट करें अलग स्पेस

dress up for remote working

अगर आप रिमोट वर्क में काम करते हैं तो ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप अपना वर्क स्पेस अलग से क्रिएट करें। जब आपका अपना अलग से वर्क स्पेस होगा तो आपको घर से काम करते हुए भी ऑफिस जैसी ही फीलिंग आएगी और इस तरह आपका काम में अधिक मन लगेगा।

हर दिन प्लॉन करें डे

चूंकि आप रिमोट वर्क में काम कर रही हैं तो यह काफी हद तक संभव है कि आपका हर दिन एक जैसा ना हो। काम के दौरान आपको अपनी अन्य कई जिम्मेदारियों को संभालना हो। इसलिए, आपके काम में किसी तरह का कोई खलल ना पड़े, इसके लिए आप हर दिन सुबह उठकर अपने दिन को प्लॉन करें। मसलन, आप अपने काम को कितने घंटे देने वाली हैं और वह कौन सा स्लॉट होगा, इन सभी चीजों को प्लॉन करें। इससे आपके लिए अधिक इफेक्टिव तरीके से काम करना आसान होगा।

डिस्ट्रैक्शन को रखें दूर

रिमोट वर्क में काम करते हुए सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि उस दौरान हम बार-बार डिस्ट्रैक्ट होते हैं। जिसके कारण काम समय पर पूरा नहीं हो पाता है। इतना ही नहीं, वर्क क्वालिटी भी उतनी अच्छी नहीं होती है। इसलिए कोशिश करें कि आप डिस्ट्रैक्शन से जितना बच सकें, उतना बचने की कोशिश करें। ऑफिस वर्क के लिए अलग कोना बनाएं और टीवी या सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना करें।

खुद को करें ड्रेसअप

remote working tips

सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन फिर भी रिमोट वर्क में काम करते हुए खुद को ड्रेसअप करना बेहद जरूरी होता है। इसके दो फायदे होते हैं। सबसे पहले तो ऐसा करने से आपको काम करने की फीलिंग अंदर से आती है और आप अधिक फोकस्ड होकर काम करते हैं। इसके अलावा, रिमोट वर्क में वीडियो मीटिंग में आप अधिक प्रोफेशनल नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें- Professional courses: ये चार तरह के प्रोफेशनल कोर्स देंगे आपके करियर को नई धार

लें ब्रेक

रिमोट वर्क में काम करते हुए आपको दो-तीन घंटों में ब्रेक भी जरूर लेना चाहिए। लंच ब्रेक या स्नैक ब्रेक के अलावा आप छोटे-छोटे ब्रेक लें। अपनी कुर्सी से उठें और एक छोटा सा चक्कर लगाएं। ऐसा करने से आप खुद को मानसिक रूप से बहुत अधिक थका हुआ महसूस नहीं करेंगे। साथ ही साथ, आपके लिए अपने काम पर ध्यान लगाना आसान हो जाएगा। हालांकि, यह ध्यान रखें कि आप जब आप सीट पर काम कर रहे हैं तो उस समय आपका ध्यान सिर्फ और सिर्फ काम पर ही होना चाहिए।

यह भी पढ़ें-बेहतर करियर के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

मिताली जैन

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP