आज ऐसे शायद ही कुछ लोग हों जिनके पास बाइक या स्कूटी नहीं होगी। अब बाइक और स्कूटी है और हेलमेट नहीं ऐसा कैसे हो सकता है। बार-बार हेलमेट पहनने और इधर-उधर रखने से वह गंदा हो जाता है। हेलमेट गंदा होने पर उससे बदबू भी आने लगती है और उसे रोजाना पहनना मुश्किल हो जाता है।
हेलमेट को साफ-सुथरा रखना एक बड़ा टास्क है। आपके इसी टास्क को हम आसान बनाएंगे और हेलमेट की क्लीनिंग और मेंटेनेंस कैसे होनी चाहिए, आपको आज हम बताते हैं।