चावल से लेकर लहसुन के छिलके तक, कंपोस्ट में नहीं डालनी चाहिए ये चीजें

आर्गेनिक कंपोस्ट तैयार करना यकीनन आपके गार्डन एरिया के लिए काफी अच्छा है। लेकिन जब आप कंपोस्ट तैयार करें तो उसमें कुछ चीजों को शामिल करने से बचें।

Mitali Jain
things you should not add in garden compost

अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो आपको समय-समय पर कंपोस्ट की जरूरत अवश्य पड़ती होगी। अमूमन कंपोस्ट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाती है। लेकिन इसे घर पर खुद तैयार करने के कई फायदे हैं। सबसे पहले तो इस तरह आप आर्गेनिक फर्टिलाइजर बिना पैसों के तैयार कर सकती हैं। इसकी गुणवत्ता भी अधिक बेहतर होती है और इसमें आपको बहुत अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है।

वहीं, दूसरी ओर यह फूड स्क्रैप और अन्य अपशिष्ट पदार्थों से निपटने का एक बेहतर उपाय है। अमूमन लोग यह सोचते हैं कि वे अपने कंपोस्ट में कुछ भी डाल देंगे तो वह समय के साथ कंपोस्ट में बदल जाएगा। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं होता है। ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें कंपोस्ट में शामिल करके आप उसकी क्वालिटी को खराब कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने कंपोस्ट में शामिल नहीं करना चाहिए-

लहसुन

avoid garlic in compost

आपको कभी भी अपने कंपोस्ट बिन में प्याज (प्याज का पौधा घर में ऐसे उगाएं) या लहसुन के छिलके नहीं डालने चाहिए। इसके अलावा, इसमें साइट्रस छिलके भी डालने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए है, क्योंकि वे कुछ लाभकारी कीड़ों और बैक्टीरिया को नेगेटिव तरीके से प्रभावित कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वे कीड़ों के साथ-साथ अन्य लाभकारी जीवों को भी मार सकते हैं। ऐसे में इन्हें कंपोस्ट में ना डालना ही आपके लिए अच्छा है।

इसे जरूर पढ़ें: स्प्रिंग सीजन में जैस्मिन पौधे में डालें ये 3 खाद, पौधे की होगी अच्छी ग्रोथ

लेदर का सामान

लेदर का सामान भी कंपोस्ट बिन में शामिल करना अच्छा नहीं माना जाता है। आपका पुराना बटुआ, पर्स, बेल्ट, दस्ताने आदि आर्गेनिक हैं, लेकिन वे आपके कंपोस्ट बिन के लिए नहीं है। उन्हें सड़ने में वर्षों लगेंगे। कई बार इन लेदर के सामान को तैयार करते समय उसमें कुछ केमिकल्स को भी शामिल किया जाता है। जिसके कारण आपके खाद के पोषक तत्वों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

फटे हुए कपड़े

avoid cloth in compost

अपने कंपोस्ट बिन में आपको कटे-फटे कपड़ों(फटे-पुराने कपड़ों का ऐसे करें इस्तेमाल)को भी नहीं डालना चाहिए, क्योंकि इसमें हानिकारक मैटीरियल्स और केमिकल्स हो सकते हैं। कई बार कलरफुल कपड़ों को बनाते समय उसमें डाई का भी इस्तेमाल किया जाता है। यह भी आपके कंपोस्ट के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए, जब तक आपको यह पता ना हो कि कपड़ा 100 प्रतिशत आर्गेनिक है, तब तक उन्हें कंपोस्ट बिन में इस्तेमाल न करें।

इसे जरूर पढ़ें:मार्च-अप्रैल में किचन गार्डन में लगाएं ये सब्जियां, होगी अच्छी ग्रोथ

चावल

चावलों को भी कम्पोस्ट बिन के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, कच्चे चावल पेस्ट को आकर्षित कर सकते हैं, जबकि पके हुए चावल बैक्टीरियर के बढ़ने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। इस तरह कच्चे और पके हुए चावल दोनों ही आपके कंपोस्ट के न्यूट्रिएंट्स के लिए अच्छे नहीं है। ऐसे में उनसे बचना ही आपके लिए सबसे अच्छा है।

ब्रेड

avoid bread in compost

हालांकि ब्रेड में मौजूद इंग्रीडिएंट्स आपके तैयार खाद के ढेर में कई तरह के पोषक तत्वों को जोड़ सकती है, लेकिन इसके साथ गंध बहुत बड़ी समस्या है। ब्रेड की महक एक चुंबक की तरह कीटों और पेस्ट को आकर्षित करती है। साथ ही साथ, यह आपके बगीचे में एक दुर्गंध भी पैदा करता है। अगर आप बड़ी मात्रा में कंपोस्ट तैयार कर रही हैं तो ऐसे में आप थोड़ी बहुत ब्रेड उसमें मिक्स कर सकती हैं। लेकिन बहुत अधिक मात्रा में इसे शामिल करने से बचें।

तो अब आप भी अपने घर पर कंपोस्ट तैयार करते समय इन चीजों को इसमें शामिल करने से बचें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें

आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

Disclaimer