Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    नई दुल्हन के सूटकेस में हमेशा होनी चाहिए ये 10 चीजें

    एक नई दुल्हन के सूटकेस में कई तरह की चीजें होनी चाहिए। कुछ ऐसी छोटी-छोटी चीजों की बात करते हैं जिन्हें अधिकतर दुल्हनें पैक करना भूल जाती हैं। 
    author-profile
    Published - 27 Jan 2023, 16:02 ISTUpdated - 27 Jan 2023, 17:33 IST
    Brides Should always pack these things

    नई दुल्हन के पास दुनिया भर के काम होते हैं। उसे ना सिर्फ अपनी साज-सज्जा का ख्याल रखना होता है बल्कि उसे अपने सारे सामान का भी ख्याल रखना होता है। नए घर में जाने से पहले आपको क्या चीजें चाहिए और कहीं कुछ कमी ना रह जाए ये भी चिंता सताती है। क्या आपने कभी सोचा है कि ब्राइडल सूटकेस में सबसे जरूरी चीजें क्या पैक होनी चाहिए? हां, आपके कपड़े, गहने आदि तो होते ही हैं, लेकिन उनके अलावा क्या चीजें जरूरी होती हैं? 

    चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन सी 10 चीजें नई ब्राइड्स को अपने सूटकेस में जरूर रखनी चाहिए। 

    1हेयर पिन्स और बैंड

    hair pins in bridal things

    ब्राइड्स को बहुत ज्यादा हैवी हेयरस्टाइल के साथ रहना होता है और ऐसे में ये मुमकिन है कि उनका सिरदर्द होने लगे। आपको ऐसे हेयर पिन्स और हेयर बैंड्स अपने ब्राइडल सूटकेस में रखने चाहिए जिन्हें आप जरूरत पड़ने पर यूज कर सकें और थोड़ी लाइट हेयर स्टाइल बना सकें। अधिकतर ऐसा होता है कि ब्राइडल सूटकेस में से ये चीज सबसे पहले मिस होती है। इसलिए इसे अपने सूटकेस में हमेशा रखें। 

    इसे जरूर पढ़ें- किसी शादी में जा रही हैं तो ऐसे करें बैग पैक, नहीं खराब होंगी आपकी साड़ी और अनारकली सूट 

     

    2सेफ्टी पिन्स

    safety pins in bridal things

    शादी के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन होने की गुंजाइश जरूर रहती है। शादी के समय में जो चीज सबसे पहले गायब होती है वो होती है सेफ्टी पिन। साड़ी पहननी हो या फिर किसी गाउन को सेट करना हो आपको सेफ्टी पिन्स का इस्तेमाल करना ही होता है। इसलिए अपने सूटकेस में सेफ्टी पिन को बिल्कुल ना भूलें। 

    3हैवी ड्यूटी मेकअप रिमूवर

    makeup remover in bridal things

    अगर आपने इसे अपने सूटकेस में नहीं रखा तो काफी मुश्किल हो सकती है। दरअसल, मेकअप रिमूवर की जरूरत नई दुल्हनों को हर फंक्शन के बाद पड़ती है। शादी से पहले ही इसे खरीद लें और कोशिश करें कि इसे एक आध बार ट्राई जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार ये मेकअप रिमूवर आपकी स्किन को सूट नहीं करता है। ये जरूरी है कि आप इसे अच्छी क्वालिटी वाला ही चुनें। 

    4कॉटन वूल

    cotton balls in bridal things

    रूई की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। सिर्फ मेकअप हटाने के लिए ही नहीं बल्कि किसी चोट पर डेटॉल लगाने के लिए या कुछ पोंछने के लिए। इसका एक छोटा पैकेट आपके ब्राइडल सूटकेस में होना ही चाहिए। जरूरत पड़ने पर इसे कहां ढूंढने जाएंगी आप। 

     

    57 दिन का अंडरगारमेंट्स सेट

    undergarments in bridal things

    आप भले ही थोड़े दिन के लिए ससुराल जा रही हों या फिर परमानेंट शिफ्ट हो रही हों कम से कम 7 दिनों के अंडरगारमेंट्स सेट जरूर रखने चाहिए। इससे इमरजेंसी पड़ने पर आपको शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा। नए घर में जाकर किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं और आपको अपना सेट साफ करने का मौका मिलता है ये आपको नहीं पता होगा इसलिए आप अंडरगार्मेंट्स सेट जरूर रखें। 

     

    6पेन किलर्स

    medicines in bridal things

    शादी का समय काफी स्ट्रेसफुल होता है और ये भी हो सकता है कि आप दिन रात फंक्शन अटेंड करके थक जाएं। हाई हील्स के कारण पैरों में भी दर्द हो सकता है और पेन किलर्स की जरूरत भी पड़ सकती है। आप उन सभी दवाओं की लिस्ट बनाएं जिनकी जरूरत आपको किसी ना किसी तरह से पड़ सकती है और आप उन्हें अपने ब्राइडल सूटकेस में जरूर रखें। 

     

    7कंफर्टेबल कपड़े

    comfortable clothes in bridal things

    अधिकतर ब्राइड्स ये गलती करती हैं कि वो अपने सूटकेस में कंफर्टेबल कपड़े नहीं रखतीं या फिर एक ही सेट रखती हैं। साड़ियां और सूट्स रखने तो जरूरी हैं, लेकिन इसी के साथ आपको कुछ कंफर्टेबल कपड़े भी रखने चाहिए। रात में चैन की नींद सोने के लिए हैवी साड़ियां काम नहीं आएंगी बल्कि कुछ आरामदायक जरूरी होगा। 

    8पैड्स और पैंटी लाइनर

    panty liners in bridal things

    कई बार शादी के स्ट्रेस के कारण बिना डेट्स के भी पीरिड्स आ जाते हैं या फिर थोड़ा बहुत डिस्चार्ज शुरू हो जाता है। ऐसे में आपको अपने साथ पैड्स या पैंटी लाइनर्स जरूर रखने चाहिए। ये आपकी सुविधा के लिए जरूरी है। किसी इमरजेंसी के मौके पर आपका पूरी तरह से तैयार रहना जरूरी है। 

    9फोन चार्जर और चाभियां

    charger in bridal things

    किसी जरूरी चाभी को, फोन चार्जर को या फिर हेडफोन्स को आप सबसे आसानी से भूल सकती हैं। जब भी सूटकेस पैक करें तब सबसे पहले आप इन चीजों को रखें। अगर सूटकेस के साथ कोई हैंडबैग ले जा रही हैं तो ये सारी चीजें उस बैग में रखें। 

    इसे जरूर पढ़ें- शादी वाले दिन हर दुल्हन के पर्स में होनी चाहिए ये सभी चीजें 

     

     

    10बैंडएड और नंमिंग क्रीम

    bandaid in bridal things

    शादी ब्याह के मौके पर चोट लगना लाजमी है और ऐसे में आप अपने साथ बैंडएड जरूर रखें। इसी के साथ, अगर आपको शादी के मौके पर हैवी इयररिंग्स पहनने हैं तो नंमिंग क्रीम भी अपने साथ रखें जिससे आप कान सुन्न कर सकें और हैवी झुमकों का असर उन पर ना हो। 

    क्या कोई ऐसी चीज है जो हम अपनी लिस्ट में भूल गए हैं? अगर हां तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।