कंगना रनोट ने पदमावत और देवदास जैसी सुपरहिट फिल्मों को करने से क्यों किया था 'इंकार'

बॉलीवुड की सुपरहिट एपिक पीरियड ड्रामा फिल्म जैसे पदमावत, देवदास और ब्लैक सबसे पहले कंगना रनोट को हुई थी ऑफर

Inna Khosla

फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कंगना रनोट ने बॉक्स ऑफिस पर क्वीन, तनु वेड्स मनु और फैशन जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। अपनी एक्टिंग के दम पर अकेले की फिल्मों को 100 करोड़ क्लब में कंगना रनोट हमेशा ही शामिल करवाने में कामयाब रहती हैं। लेकिन बावजूद इसके कंगना रनोट ने देवदास से लेकर संजय लीला भंसाली की पदमावत, ब्लैक और रामलीला जैसी फिल्मों को करने से क्यों इंकार किया था इस बारे में उन्होंने हमसे बात की। कंगना रनोट ने हमें बताया कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें सबसे पहले पदमावत की स्क्रिप्ट सुनायी थी इतना ही नहीं गोलियों की रासलीला रामलीला फिल्म में जो आइटम सॉन्ग प्रियंका चोपड़ा ने किया वो पहले उन्हें ही ऑफर हुआ था।

कंगना रनोट की पीरियड ड्रामा फिल्म मर्णिकणिका को बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला जितना अब तक बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी कई पीरियड ड्रामा फिल्मों को मिला है। इतना ही नहीं कंगना की इस फिल्म को लेकर कई कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई।   

Disclaimer