बार-बार घर गंदा होना कुछ ऐसा है जिससे लोग अक्सर परेशान रहते हैं। घंटो की सफाई के बाद भी घर कुछ मिनटो के अंदर उसी हालात में आ जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी आदतों के बारे में जिस वजह से घर जल्दी गंदा होता है। चलिए जानते हैं इन आदतों के बारे में।
बेड पर बैठकर ना खाएं
कुछ लोग बेड पर बैठकर ही खाना खा लेते हैं जिसे सब्जी बेडशीट पर गिर जाती है। आपकी यह आदत ना सिर्फ घर गंदा करती है बल्कि गद्दे के लिए भी ठीक नहीं है। अगर फिर भी आपको बेड पर बैठकर खाना है तो कोशिश करें की आप चादर पर कोई कवर बीछा लें। ऐसा करने से खाना कवर पर गिरेगा। (ऑनलाइन बेडशीट खरीदने के टिप्स)
इसे भी पढ़ेंः सफाई के नाम से आता है आलस? बिना मेहनत इन टिप्स से घर को रखें साफ
गंदी चप्पल ना पहनें
कुछ लोग नंगे पैर नहीं चल पाते हैं। ऐसे में वो घर में भी चप्पल पहन कर रहते हैं। आपकी इस आदत से पैर तो साफ रहते हैं लेकिन चप्पल में लगी मिट्टी पूरे घर में फेलती है। चप्पल पहनने से बचने के लिए आप फर्श पर मैट बिछा सकते हैं। चप्पल अगर पहननी भी है तो कोशिश करें कि आप पूरे घर में पहनकर ना घूमें।
पानी को गिरने से बचाएं
पानी की चिपचिपाहट की वजह से भी घर का फर्श गंदा हो जाता है। रसोई में काम करते वक्त ध्यान रखें कि फर्श पर पानी ना गिरे। इससे चिपचिपाहट होती है और पूरे घर के फर्श पर गंदे निशान लग जाते हैं।
बेड शीट बिछाने का गलत तरीका
बेड पर बिछी चादर पूरे कमरे की जान होती है। अगर बेडशीट सही से नहीं बिछी होगी तो पूरा बेडरूम खराब और बिखरा-बिखरा लगेगा। बहुत से लोग चादर को गद्दे के नीचे नहीं दबाते हैं जिससे वो बैठते ही बाहर आ जाती है। जब भी बेडशीट बिछाएं उसे खींचकर गद्दे के नीचे अच्छे से दबाएं।
गंदे हाथों से ना छुएं
रोटी बनाते वक्त हाथों में लगे आटे से फ्रिज खोलने से लेकर बच्चों की गंदे हाथों से छूने की आदत भी आपके घर को गंदा बना सकती है। इस आदत की वजह से घर के अलग-अलग हिस्सों में गंदे निशान लग जाते हैं और सफाई के बाद भी घर गंदा नजर आता है। (गद्दे को ऐसे करें साफ)
इसे भी पढ़ेंः साफ-सफाई के लिए घर पर ऐसे बनाएं कोलिन, चमक उठेगा घर
तो ये थी कुछ बातें जिनकी वजह से आपका घर समय से पहले गंदा हो जाता है। अगर आप ऐसी ही किसी और आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: DeepikaPadukone/Instagram