Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    जल्दी गंदा हो रहा है घर तो करें इन 5 आदतों में बदलाव

    हम अक्सर कोशिश करते हैं कि घर गंदा ना हो लेकिन बावजूद इसके घर जल्दी गंदा हो जाता है। इसके पीछे  का कारण आपको कुछ आदतें भी हो सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।    
    author-profile
    Updated at - 2023-03-18,12:00 IST
    Next
    Article
    habits make your house dirtier

    बार-बार घर गंदा होना कुछ ऐसा है जिससे लोग अक्सर परेशान रहते हैं। घंटो की सफाई के बाद भी घर कुछ मिनटो के अंदर उसी हालात में आ जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी आदतों के बारे में जिस वजह से घर जल्दी गंदा होता है। चलिए जानते हैं इन आदतों के बारे में। 

    बेड पर बैठकर ना खाएं 

    कुछ लोग बेड पर बैठकर ही खाना खा लेते हैं जिसे सब्जी बेडशीट पर गिर जाती है। आपकी यह आदत ना सिर्फ घर गंदा करती है बल्कि गद्दे के लिए भी ठीक नहीं है। अगर फिर भी आपको बेड पर बैठकर खाना है तो कोशिश करें की आप चादर पर कोई कवर बीछा लें। ऐसा करने से खाना कवर पर गिरेगा। (ऑनलाइन बेडशीट खरीदने के टिप्स)

    इसे भी पढ़ेंः सफाई के नाम से आता है आलस? बिना मेहनत इन टिप्स से घर को रखें साफ

    गंदी चप्पल ना पहनें 

    do not wear dirtry sleeper in home

    कुछ लोग नंगे पैर नहीं चल पाते हैं। ऐसे में वो घर में भी चप्पल पहन कर रहते हैं। आपकी इस आदत से पैर तो साफ रहते हैं लेकिन चप्पल में लगी मिट्टी पूरे घर में फेलती है। चप्पल पहनने से बचने के लिए आप फर्श पर मैट बिछा सकते हैं। चप्पल अगर पहननी भी है तो कोशिश करें कि आप पूरे घर में पहनकर ना घूमें। 

    पानी को गिरने से बचाएं

    पानी की चिपचिपाहट की वजह से भी घर का फर्श गंदा हो जाता है। रसोई में काम करते वक्त ध्यान रखें कि फर्श पर पानी ना गिरे। इससे चिपचिपाहट होती है और पूरे घर के फर्श पर गंदे निशान लग जाते हैं। 

    बेड शीट बिछाने का गलत तरीका 

    right way to spread bedsheet on bad

    बेड पर बिछी चादर पूरे कमरे की जान होती है। अगर बेडशीट सही से नहीं बिछी होगी तो पूरा बेडरूम खराब और बिखरा-बिखरा लगेगा। बहुत से लोग चादर को गद्दे के नीचे नहीं दबाते हैं जिससे वो बैठते ही बाहर आ जाती है। जब भी बेडशीट बिछाएं उसे खींचकर गद्दे के नीचे अच्छे से दबाएं। 

    गंदे हाथों से ना छुएं 

    रोटी बनाते वक्त हाथों में लगे आटे से फ्रिज खोलने से लेकर बच्चों की गंदे हाथों से छूने की आदत भी आपके घर को गंदा बना सकती है। इस आदत की वजह से घर के अलग-अलग हिस्सों में गंदे निशान लग जाते हैं और सफाई के बाद भी घर गंदा नजर आता है। (गद्दे को ऐसे करें साफ)

    इसे भी पढ़ेंः साफ-सफाई के लिए घर पर ऐसे बनाएं कोलिन, चमक उठेगा घर

    तो ये थी कुछ बातें जिनकी वजह से आपका घर समय से पहले गंदा हो जाता है। अगर आप ऐसी ही किसी और आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें। 

    अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

    Photo Credit: DeepikaPadukone/Instagram  

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi