हीरो का रोल करने वाले ये कलाकार जब नेगेटिव किरदार में आए नजर, दर्शकों ने किया बेहद पसंद

ऐसे कई एक्टर हैं, जो आमतौर पर फिल्म में हीरो के किरदार में नजर आते हैं। लेकिन जब यही सितारे नेगेटिव रोल में दिखाई दिए तो इन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।

Mitali Jain
played negative role on screen

जब भी बॉलीवुड का कोई हीरो किसी फिल्म को साइन करता है तो दर्शक यही मानते हैं कि कलाकार पॉजिटिव रोल में नजर आएगा। फिल्म में हीरोइन से रोमांस करना और विलेन को हराना हीरो के लिए आम बात है। लेकिन अब कलाकार खुद को एक ही तरह के किरदार तक सीमित नहीं रखना चाहते हैं और यही कारण है कि वे खुद के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकते। जहां कुछ सालों पहले तक विलेन का किरदार केवल कुछ खास कलाकार ही निभाते थे, वहीं अब हीरो भी नेगेटिव रोल करने से गुरेज नहीं करते।

एक कलाकार में यह उन्हें अपनी क्षमताओं को पहचानने और कुछ नया करने का अवसर प्रदान करता है। इतना ही नहीं, जब इन कलाकारों ने नेगेटिव रोल प्ले किए तो उन्हें दर्शकों ने भी काफी पसंद किया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में बता रहे हैं, जो नेगेटिव रोल में भी अपनी दमदार एक्टिंग की अलग छाप छोड़ चुके हैं-

संजय दत्त

sanjay dutt

संजय दत्त एक वर्सेटाइल एक्टर हैं। वह जो भी करते हैं, उसमें कुछ खास व अलग जरूर होता है। चाहे मुन्ना भाई के रूप में लोगों को गांधीगिरी सिखाना हो या फिर कांचा चीना का रोल, वह किरदार को जीवंत कर देते हैं। अमूमन फिल्मों में हीरो के रूप में नजर आने वाले संजय दत्त नेगेटिव रोल में भी उतने ही दमदार दिखाई दिए। अग्निपथ और के जी एफ चैप्टर 2 में उनके नेगेटिव रोल की काफी सराहना हुई थी।

नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह एक उम्दा एक्टर है और परदे पर वह किसी भी किरदार को अपना ही बना लेते हैं। वह भी बिग स्क्रीन पर नेगेटिव रोल प्ले कर चुके हैं। आमिर खान और सोनाली बेंद्रे की फिल्म सरफरोश में नसीरुद्दीन शाह का नेगेटिव रोल था। लेकिन उन्होंने उसे इतना बखूबी निभाया कि लोग आज भी फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के कैरेक्टर की बात करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:थिएटर के दौरान बढ़ीं नजदीकियां, कुछ इस तरह एक हुए नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक

रणवीर सिंह

actor and negative role on screen

अपने फैशन के लिए जाने जाने वाले रणवीर सिंह यूं तो हमेशा हीरो के रोल में ही नजर आते हैं। लेकिन जब उन्होंने फिल्मी स्क्रीन पर नेगेटिव किरदार निभाया तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यहां तक कि वे फिल्म के हीरो पर ही भारी पड़ गए। जी हां, साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत में रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था। उनकी एक्टिंग इतनी दमदार थी कि वे शाहिद कपूर पर भारी पड़ गए थे।

इसे जरूर पढ़ें: जब नसीरुद्दीन शाह की मां ने पूछा था 'पत्नी का धर्म बदलना है' तो उन्होंने दिया था ये जवाब

सैफ अली खान

सैफ अली खान जल्द ही फिल्म आदिपुरुष में रावण के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में उनकी झलक को देखकर लोग मान रहे हैं कि उनकी एक्टिंग जबरदस्त होने वाली है। हालांकि, यह पहली फिल्म नहीं है जिसमें सैफ ने नेगेटिव रोल प्ले किया हो। वह इससे पहले भी ‘ओमकारा’ और तान्हाजी’ जैसी फिल्मों में नेगेटिव शेड में दिखाई दे चुके हैं। उनका नेगेटिव रोल दर्शकों को बेहद पसंद आया था।

तो आपको किस कलाकार को नेगेटिव शेड में देखना अच्छा लगता है या फिर आप किस कलाकार को नेगेटिव रोल प्ले करते हुए देखना चाहेंगे, हमें अवश्य बताइएगा। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer