Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    भूल से भी वाशिंग मशीन में न डालें ये 4 तरह के कपड़े

    वाशिंग मशीन में भूलकर भी ना डालें ये 4 तरह के कपड़े वरना बाद में होगा आपको पछतावा। चलिए जानते हैं वाशिंग मशीन में किन तरह के कपड़ें। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-09,16:19 IST
    Next
    Article
     things you should never put in the washing machine

    ज्यादातर लोग अपने घर में कपड़ो की सफाई करने के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं। वही कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें वाशिंग मशीन में सही कपड़ो को डालने के बारें में पता ही नही होता है। पता ना होने के कारण भी कई लोग गलती कर बैठते हैं।

    ऊन के कपड़े

    ऊन के कपड़ों को कभी भी वाशिंग मशीन में साफ नही करना चाहिए। वाशिंग मशीन में साफ करने से ऊन के कपड़े काफी जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऊन के कपड़ो को वाशिंग मशीन में साफ करती हैं तो आपको ऐसा नही करना चाहिए। साथ ही ऊन के कपड़े लूज हो जाते हैं। ऐसे में इसे साफ करने के लिए ड्राई क्लीन या ठंडे पानी से हैंडवॉश करना चाहिए।

    सिल्क के कपड़े

    these  clothes should not go in the washing machine

    सिल्क के कपड़े काफी जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप सिल्क के कपड़ो को  वाशिंग मशीन में साफ करने का प्लान बना रही हैं तो आपको अपना प्लान डाॅप कर देना चाहिए। सिल्क के कपड़ों की सफाई हाथ से ही करनी चाहिए। ठंडे पानी में सर्प के साथ ही करनी चाहिए सफाई। 

    इसे भी पढ़ें: वाशिंग मशीन का इस तरह रखें ख्याल, चलेगी कई साल

    ब्रा को ना धोएं

    अगर आप ब्रा को जल्दबाजी में वाशिंग मशीन में साफ करती हैं तो आपको अपनी इस आदत को बदल देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार ब्रा के हुक टूट जाते हैं। कई बार ब्रा के हुक मशीन में भी फंस जाते हैं। ऐसे में आपको ब्रा की सफाई वाशिंग मशीन के बदले साथ से ही करना चाहिए।

    इसे भी पढ़ें: बिल को कम करने के लिए ऐसे धोएं वॉशिंग मशीन में कपड़े

    लेदर के कपड़े

    लेदर के कपड़ों को आप वाशिंग मशीन में ना धोएं। अगर आप लेदर के कपड़ों को वाशिंग मशीन में साफ करती हैं तो यह काफी जल्दी खराब हो जाएंगे। अगर लेदर कमजोर होगा तो वह खराब भी हो सकता है। बेबी वाइप्स की मदद से ही आपको लेदर की सफाई करना चाहिए। अगर आप ऐसा नही करती हैं तो आपका महंगा लेदर का कपड़ा मिनटों में खराब हो जाएंगा। अगर आप भी वाशिंग मशीन में इन तरीकों के कपड़ों को डालती हैं तो आपको ऐसा नही करना चाहिए। अभी से अपनी इन आदतों को बदल दें वरना आपके महंगे कपड़े भी खराब हो सकते हैं। 


    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

     


    Photo Credit: Freepik 
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi