टैटू बनवाने का चलन पिछले कुछ समय से काफी बढ़ गया है। आज के समय में सिर्फ आम लोग ही नहीं, सेलेब्स भी बॉडी पर टैटू बनवाना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, वह टैटू के जरिए कई बार इजहार-ए-इश्क भी करते हैं। यह देखने में आता है कि जब दो लोग प्यार में होते हैं, तो वे अपने पार्टनर के नाम को बॉडी पर टैटू के जरिए बनवाते हैं। हमने कई सेलेब्स को ऐसा करते हुए देखा है। इस क्रम में टेलीविजन सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं।
अनीता हसनंदानी से लेकर किश्वर मर्चेंट तक ऐसी कई छोटी स्क्रीन की हस्तियां हैं, जिन्हें ना केवल टैटू बनवाना पसंद है, बल्कि टैटू के रूप में अपने पार्टनर के नाम को बनवाकर उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी बेहद ही खूबसूरत अंदाज में किया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टेलीविजन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने पार्टनर के नाम का बॉडी टैटू बनवाया है-
अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं। पॉपुलर सीरियल नागिन 3 में नजर आ चुकी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अपने पति रोहित शेट्टी से बहुत अधिक प्यार करती हैं। यहां तक कि अनीता ने अपने पति रोहित रेड्डी को समर्पित एक टैटू भी बनवाया है। उन्होंने अपनी बाईं कलाई पर रोहित के नाम का शुरुआती अक्षर ’आर’ लिखवाया है। आर के ऊपर एक छोटा सा दिल भी बना है। आपको बता दें कि दोनों ने 14 अक्टूबर 2013 को साउथ इंडियन तरीके से शादी की थी।
सुयश राय और किश्वर मर्चेंट
टीवी एक्टर सुयश राय अपनी पत्नी किश्वर मर्चेंट से बेहद प्यार करते हैं और उन्होंने अपनी अनामिका उंगली पर सुकिश का टैटू बनवाया है। वहीं, किश्वर ने भी अपनी अनामिका पर सुकिश का टैटू भी बनवाया है। दोनों की शादी 16 दिसंबर 2016 को हुई थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था और इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का फैसला किया। इस जोड़े ने एक दूसरे के लिए शादी के तोहफे के रूप में एक साथ टैटू बनवाया था।
गुरमीत चौधरी
छोटे परदे पर राम और सीता का किरदार निभा चुके गुरमीत और देबिना एक रियल लाइफ कपल हैं, जो हाल ही में पैरेंट्स बने हैं। इन दोनों के बीच गहरा प्यार है और ये अपने प्यार का इजहार करने में भी हिचकिचाते नहीं है। शादी के बंधन में बंधने से पहले गुरमीत ने अपनी होने वाली पत्नी का नाम कलाई पर टैटू करवा लिया था।
प्रिंस नरूला
कई रियलिटी शो में नजर आ चुके प्रिंस नरूला युविका को देखते ही उनके प्यार में पड़ गए थे और उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया। हालांकि, युविका ने उन्हें हां कहने के लिए समय लिया। कुछ वक्त एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन दोनों ने शादी कर ली। प्रिंस युविका के प्रति अपना प्यार प्रदर्शित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। प्रिंस ने गले के पिछले हिस्से पर युविका का नाम हिंदी में लिखा है।
शीना बजाज
शीना बजाज ने छोटे परदे पर कई किरदार निभाएं है और रियल लाइफ में भी वह काफी ओपन हैं। खासकर जब बात प्यार की हो, तो वह कुछ भी छिपाने में विश्वास नहीं करती है। उन्होंने वेलेंटाइन डे के लिए अपने बॉयफ्रेंड रोहित पुरोहित को एक टैटू से सरप्राइज दिया। यह दिल के आकार का टैटू है जिसमें ’आर’ लिखा हुआ है। इस तरह उन्होंने अपने पार्टनर के नाम को बॉडी पर टैटू के रूप में बनवाया।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।