Super Stree Special: मोटरसाइकिल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर सुपर्णा सर्कार की इंस्पायरिंग जर्नी के बारे में जानें

सुपर्णा सर्कार, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, अब गुड़गांव में एक मोटरसाइकिल ट्रेनिंग इंस्‍ट्रक्‍टर है और इस वीडियो में उनकी इंस्‍पायरिंग जर्नी है। 

Pooja Sinha

सुपर्णा सर्कार ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ अपने पैशॅन को फॉलो किया और गुड़गांव में एक मोटरसाइकिल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर बन गई। सुपर्णा सर्कार स्टीरियोटाइप तोड़ने वाली महिलाओं के वैगन में शामिल हो गई, जिससे यह साबित होता है कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं और कोई भी काम सिर्फ पुरुषों के लिए नहीं है और किसी भी खेल में किसी विशेष सेक्स के लिए जगह नहीं होनी चाहिए। इस वीडियो में सुपर्णा सर्कार की जर्नी के बारे में बताया गया है। 

सर्कार दो रॉयल एनफील्ड्स की मालिक है। उन्‍होंने एक क्लासिक और थंडरबर्ड और ऑफ-रोडिंग और डर्ट बाइकिंग इवेंट्स में हिस्‍सा लिया है और पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने महिलाओं के बीच द आगरा ताज बाइक रैली 2019 में पहला स्थान हासिल किया। और हां जब उनकी शादी हुई? सर्कार ने बाइक पर सवार होकर अपनी शादी में शानदार एंट्री की।

Disclaimer