एक्टर और मॉडल सुमित व्यास और निधि सिंह Permanent Roommates वेब सीरीज़ में मिकेश और तान्या के पसंदीदा किरदार निभा रहे हैं। उनके इस किरदार के बारे में और इस वेब सीरीज़ के कुछ पलों को उन्होंने Her Zindagi से बात चीत करते हुए शेयर किया है। आप भी इस वीडियो में उनके खूबसूरत पलों की यादों को ताजा कर सकते हैं। साथ ही, सुमित के प्यारे से बेटे वेद की प्यार भरी हंसी को भी देख सकते हैं।
सुमित व्यास और निधि सिंह ने Her Zindagi से शेयर किए Permanent Roommates के कुछ खास लम्हे
अगर आप Permanent Roommates वेब सीरीज़ के किरदारों से रूबरू होना चाहते हैं तो जरूर देखें ये वीडियो।
Disclaimer